करेली की जी.टी. बी नगर दुर्गा पूजा में दिखी बंग संस्कृति की झलक

प्रयागराज जी टी बी नगर करैली दुर्गा पूजा पंडाल में डॉक्टर कृतिका अग्रवाल ने पूजा अर्चना आरती किया और कहा कि बंगाल की संस्कृति और परम्पराओं की थीम कलात्मक झांकियों को इस पांडाल में दिखाया गया है यह आकर्षण का केंद्र है इस पांडाल ने मेरा मन मोह लिया सब पंडालों में अलग है, इस अवसर पर कमेटी के पदाधिकारी प्रदीप दत्ता,आलोक घोष,संदीप,ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सुबोध श्रीवास्तव, राम कुमार खन्ना,बाबू दादा,ओ पी,अनिल शर्मा,अभिषेक वर्मा उपस्थित रहे.
