अलीना खान को हिन्दुस्तानी एकेडेमी मे किया गया सम्मानित

प्रयागराज उर्दू विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में इलाहाबाद के मशहूर शायर नदीम शीराज़ी की बेटी अलीना खान को हिन्दुस्तानी एकेडेमी मे सम्मानित किया गया शाल आढोकर और मोमिंन्टो देकर सम्मानित किया गया।
