Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

भारतीय संस्कृति के प्रणेता एवं प्रचारक हैं महर्षि वाल्मीकि जी : महेश चंद्र श्रीवास्तव

भारतीय संस्कृति के प्रणेता एवं प्रचारक हैं महर्षि वाल्मीकि जी : महेश चंद्र श्रीवास्तव

 

महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति एवं मानवता की क्रूरता पर विजय का प्रतीक हैं आदि कवि वाल्मीकि जी

भारत की भूमि त्याग, तपस्या एवं ऋषि-मुनियों की तपस्थली है, जहां महान पूज्य संतों ने जन्म लिया , इसी कड़ी में संस्कृत के प्रकांड विद्वान आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जी का भी जन्म हुआ, जिनकी जयंती का कार्यक्रम मंगलवार को पूरे धूमधाम से ऋषिकुल उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय के परिसर स्थित वाल्मीकि मंदिर में मनाया गया l
अखिल भारतीय श्री वाल्मीकि नवयुवक संघ द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महर्षि वाल्मीकि जी के दो दिवसीय जन्मोत्सव का कार्यक्रम पूरी भव्यता एवं दिव्यता के साथ मनाया गया । मंगलवार को अखंड रामायण पाठ का समापन कर आरती-पूजन किया गया। ततपशचात महर्षि वाल्मीकि जी एवं उनके साथ रथ पर सवार भगवान राम के पुत्र लव-कुश की शोभायात्रा भी निकाली गई और विद्यालय के छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव एवं महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने महर्षि वाल्मीकि मंदिर में उपस्थित होकर अमित आलोक पांडे के आचार्यत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अर्चन कर आरती किया l
पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में महर्षि वाल्मीकि जी के प्रति अपनी श्रद्धा दर्शाते हुए उन्हें भारतीय संस्कृति का प्रणेता एवं प्रचारक ऋषि बताया।
महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा की महर्षि वाल्मीकि जी दृढ़ इच्छा शक्ति एवं मानवता की क्रूरता पर विजय का प्रतीक हैं।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा मीडिया प्रभारी पवन श्रीवास्तव ने करते हुए बताया कि सिविल लाइंस स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के द्वारा दिव्यांगजन को उक्त अवसर पर ट्राई साइकिल का वितरण किया गया । कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय वाल्मीकि युवक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री जगदीश प्रसाद , हरिकृष्ण वाल्मीकि, उपाध्यक्ष पुन्नूलाल , प्रदीप कुमार , विनोद , संदीप चौहान, अनुराग संत, पार्षद नीरज गुप्ता ,आलोक श्रीवास्तव ,शासकीय अधिवक्ता सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ,राजीव टंडन ,गौरीश आहूजा, शंकर लाल, उत्तम कुमार ,राजेश कुमार हंटर , मनीष चौहान, विजय पटेल , बरखा प्रकाश, निर्मला देवी, सरोज रानी सहित अनेक भक्त उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *