अग्रवाल सभा के नाम से नये न्यास की विधिवत घोषणा वात्सल्य सभागार में हुई

प्रयागराज
वात्सल्य सभागार में मौजूद आप सभी पत्र एवं टी वी मीडिया का स्वागत करते हैं और आपके समक्ष बड़े हर्ष और उत्साह के साथ हम “अग्रवाल सभा” नाम से पंजीकृत पता: 15/11, एम जी मार्ग, सिविल लाइन्स, प्रयागराज स्थित न्यास की विधिवत घोषणा करते हैं। इस संस्था के गठन में प्रयागराज के 20 प्रतिष्ठित अग्रवालों के द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है। इस संस्था के नियमों और उद्देश्यों, कर्तव्य, दायित्व आदि का लेखन एवं संकलन मुरारी लाल अग्रवाल (पूर्व मेयर) के द्वारा किया गया है। संस्था की परिकल्पना 2 अक्टूबर 2025 को दशहरे के दिन की गई और इसका पंजीयन 9 अक्टूबर 2025 को किया गया।
संस्था के संस्थापक सदस्यों में मुरारी लाल अग्रवाल (पूर्व मेयर), वरिष्ठ सर्जन डॉ अशोक अग्रवाल, डॉ वंदना बंसल, अशोक अग्रवाल (ब्रिटानिया), लाल मणि अग्रवाल, महादेव प्रसाद अग्रवाल राजापुरिया, डॉ नीरज अग्रवाल, डॉ कीर्तिका अग्रवाल, महेन्द्र गोयल, अनुपम अग्रवाल, दीपक अग्रवाल ‘लड्डू, राजेश अग्रवाल, जगमोहन अग्रवाल, राजीव राज अग्रवाल, आशुतोष जैन, मनीष अग्रवाल ‘नेतराम, विजय अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, अलका अग्रवाल प्रमुख हैं।
संस्था के स्थापना का उद्देश्य महाराजा अग्रसेन के ‘एक रुपया एक ईंट’ सिद्धांत और समाजवाद की विचार धारा को व्यवहार में लाते हुए समाज के कमजोर एवं मुख्य धारा से छूट गए लोगों को ऊपर लाना है। इन उद्देश्यों को पूरा करने के लिए स्कूल की स्थापना, हॉस्पिटल से अनुबन्ध के आधार पर सस्ती चिकित्सा सुविधा, मेधावी छात्रों को चयनित कर शिक्षा के लिए फीस किताब आदि की व्यवस्था प्रमुख हैं। सबसे महत्वपूर्ण एवं प्राथमिकता के आधार पर लिए संकल्प में अग्रकुल के वंशजों को प्रमुखता देते हुए शहर के सभी वर्गों के लिए महाराजा अग्रसेन के नाम पर “अग्रसेन भवन” का निर्माण है। जिस सम्बन्ध में हम एक महत्वपूर्ण घोषणा प्रेस वार्ता के अंत में करेंगे।
अग्रवाल सभा के गठन का उद्देश्य
शिक्षा जागरूकता पैदा करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करना।जन कल्याण के लिए योग/ध्यान को बढ़ावा देना
महिला सशक्तिकरण के लिए जागरूकता पैदा करना और कार्यक्रम आयोजित करना।
गरीब और बेरोजगार व्यक्तियों के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और उनका उपयोग करने में लोगों की मदद करने के लिए जागरूकता पैदा करना और कार्यक्रम आयोजित करना।
प्रशिक्षण कार्यक्रम और प्रदर्शनियाँ आयोजित करके और उनके प्रचार-प्रसार एवं संरक्षण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करके भारतीय कला, संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देना।
संगीत, कला, चिकित्सा, विधि, शिक्षा, समाज सेवा आदि के क्षेत्र में समाज में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मान और मान्यता प्रदान करना।
वृद्धाश्रमों की स्थापना, सहायता या संवर्धन करना, समाज के वृद्ध और वंचित वर्ग के जीवन को पोषित और समृद्ध करना और उनकी देखभाल करना तथा उन्हें बेहतर और सम्मानजनक जीवन जीने में मदद करना।
विवाह, समारोह आदि के अवसर पर समाज के गरीब या कमजोर वर्ग को स्थान प्रदान करने के उद्देश्य से सभागार, हॉल आदि की स्थापना करना।
गरीब, जरूरतमंद और मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति, अनुदान, पुस्तकें, गणवेश, भोजन आदि के वितरण के माध्यम से सहायता और वित्तीय सहायता प्रदान करना।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करके और निःशुल्क भोजन एवं दवाइयाँ उपलब्ध कराकर ग्रामीण जनता, विशेषकर समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के बुनियादी स्वास्थ्य मानकों को उन्नत करना।
महत्वपूर्ण घोषणा
विगत कई वर्षों से बहु प्रतीक्षित योजना महाराजा अग्रसेन भवन के संबंध में अग्रवाल सभा एक महत्वपूर्ण घोषणा आप सब के समक्ष कर रहे हैं। अग्रवाल सभा प्रयागराज के द्वारा लूकरगंज में लगभग 1300 गज जमीन आरक्षित कर ली गई है। इस जमीन का 51 लाख रुपए एडवांस भी दिया जा चुका है।
अग्रवाल सभा सभी अग्र बंधुओ से इस महान यज्ञ में यथाशक्ति आर्थिक और शारीरिक सहयोग की अपेक्षा करती है। हम आहवान करते हैं कि सभी अग्र बंधु इस यज्ञ को सफल बनाने और प्रयागराज के सबसे महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम देने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
