Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

पूनम संत महिला एवं विकास समिति ने मनाया दिवाली महोत्सव

 

पूनम संत महिला एवं विकास समिति ने मनाया दिवाली महोत्सव

प्रयागराज पूनम संत महिला एवं विकास समिति के द्वारा रॉयल होटल भव्य दीप उत्सव , रंगोली प्रतियोगिता एवं दिवाली समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरे परिसर को दीपों और पुष्पों से सुसज्जित किया गया, जिससे वातावरण अत्यंत भव्य, आलोकित और आनंदमय बन गया।

कार्यक्रम में संस्था से जुड़ी सैकड़ों सखियों एवं पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दीपोत्सव के इस आयोजन में विशेष रूप से रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में सखियों ने भाग लिया और अपनी कलात्मक प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों ने अत्यंत आकर्षक और मनोहारी रंगोलियाँ बनाईं।

संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पूनम संत जी , राष्ट्रीय संयोजिका इसाबेल ब्रेंडिश जी,राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती कमिनी जैन जी , राष्ट्रीय सचिव श्री अभिषेक संत जी , उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मधुलिका सिंह, तथा उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की प्रभारी श्रीमती अंजना बनर्जी ने सभी रंगोलियों का अवलोकन किया और श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान देकर पुरस्कृत और सम्मानित किया।

कार्यक्रम का नेतृत्व उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मधुलिका सिंह द्वारा किया गया एवं संचालन उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की प्रभारी श्रीमती अंजना बनर्जी ने किया इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पूनम संत जी ने सभी उपस्थित सखियों एवं अतिथियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “दीपावली का यह पावन पर्व सभी के जीवन में प्रकाश, आनंद और समृद्धि लेकर आए। सभी के जीवन में स्वास्थ्य, खुशहाली और प्रेम का दीप सदा प्रज्वलित रहे।”

कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सखियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा उपहार भेंट स्वरूप प्रदान किए गए, जिन्हें सभी ने अत्यंत हर्ष और उल्लास के साथ स्वीकार किया। इस दौरान संस्था की सभी पदाधिकारी सखियों ने संकल्प लिया कि आगामी राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मोत्सव को वे सभी मिलकर अत्यंत भव्य और यादगार तरीके से मनाएँगी।कार्यक्रम बताऊ अतिथि श्री पवन कुमार श्रीवास्तव जी पार्षद, नगर निगम प्रयागराज ने भी सभी उपस्थित संस्था के पदाधिकारियों और सखियों को दिवाली की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की ।

समारोह में प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं — श्रीमती अर्चना मौर्य, श्रीमती रेनू घई, श्रीमती प्रीति शर्मा, श्रीमती सीमा भारतीय, श्रीमती रति आर्या ,श्रीमती एकता भारतीय आदि बड़ी संख्या में सखिया उपस्थित रही ।

पूरा कार्यक्रम अत्यंत सौहार्दपूर्ण, सांस्कृतिक और भावनात्मक वातावरण में संपन्न हुआ। दीपों की रौशनी और मुस्कुराते चेहरों के बीच कार्यक्रम का समापन हुआ और सभी ने मिलकर एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *