स्पोर्ट्स टैलेंट क्रिकेट अकादमी में मनाया गया ग्राउंड पूजन दीपोत्सव से जगमगाया ग्राउंड

प्रयागराज के स्पोर्ट्स टैलेंट क्रिकेट अकादमी में दीपावली के शुभ अवसर पर सोमवार की संध्या पर ग्राउंड पूजा की गई अकादमी के कोच अजय यादव ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी महिला एवं पुरुष क्रिकेटरों के साथ ग्राउंड पूजा की । गणेश लक्ष्मी की पूजा के साथ प्रारंभ हुई ग्राउंड पूजा में दीपोत्सव का कार्यक्रम और लाइट शो भी आयोजित किया गया इस दौरान महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की जिसमें खुशी यादव भावना सिंह और उजाला और लड़कों में से सचिन यादव आयुष कृष्णा और अभिनव ने दीपावली के गीतों पर नित्य प्रस्तुत किया वहीं परी और मोहम्मद जफर ने दीपावली पर अपनी खुशियों को मंच से साझा किया दीपावली के इस जगमगाते अवसर पर क्रिकेटर्स के साथ उनके अभिभावक अशोक सिंह रविंद्र प्रताप सिंह दिलीप यादव अजीत सिंह भूपेंद्र कुमार राहुल कुमार भगवान जी इत्यादि सम्मिलित रहे
