मनोज गुप्ता ने अपने भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया

श्री हनुमत जन्मोत्सव पर संगीतमय सुंदरकांड एवं भजनों का कार्यक्रम संपन्न
प्रयागराज l श्री हनुमत जन्मोत्सव पर प्रयागराज के प्रसिद्ध गायक मनोज गुप्ता एवं साथी कलाकारों द्वारा प्रथम कार्यक्रम मारवाड़ी अग्रवाल धर्मार्थ समिति द्वारा संचालित श्री हनुमान मंदिर चक माधोसिंह लेन में संगीतमय सुंदरकांड एवं द्वितीय कार्यक्रम श्री हनुमत मानस समिति द्वारा आयोजित प्राचीन हनुमान मंदिर (बालरूप) त्रिपोलिया में सुमधुर भजनों की प्रस्तुति से उपस्थित श्रद्धालु श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया l
इस अवसर पर मंदिर समिति द्वारा पूरे मंदिर का आकर्षक श्रृंगार किया गया था l प्रातःकाल से ही मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ का मंदिर के दर्शनार्थ आना-जाना लगा रहा, हवन पूजन एवं वेद पाठ तथा मंदिर समिति से जुड़े भक्तों एवं महिला मंडल ने भी कीर्तन किया l चक माधोसिंह लेन में संगीतमय सुंदरकांड के पश्चात त्रिपोलिया स्थित बाल रूप हनुमान मंदिर में भजनों की प्रस्तुति के कार्यक्रम में मनोज गुप्ता ने सर्वप्रथम गणेश वंदना, उसके बाद रामायण की चौपाइयों एवं कीर्तन से शुभारंभ करके “विनती सुनिए हनुमान लला”, “दुनिया में देव हजारो है”, “राम जी की सेना चली”, “ई चमक ई दमक”, “दुनिया चले ना श्री राम के बिना” सहित दो दर्जन से अधिक भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालु श्रोताओं को लगभग 4 घंटे तक भाव विभोर करते रहे l दोनों कार्यक्रम में गायन में लक्ष्मी गुप्ता एवं बासु भट्ट तथा वाद्य संगत में सिंथेसाइजर पर रवि बाजपेई, ऑक्टोपैड पर प्रशांत भट्ट, तबले पर सूर्या भट्ट एवं ढोलक पर प्रथम भट्ट ने संगत करके कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया l
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दिलीप चौधरी, अजय केसरवानी, सविंदर गुप्ता (गप्पू जी), पीयूष त्रिपाठी, प्रशांत त्रिपाठी, किशोर पाठक, मुकेश पाठक, राजकुमार पाठक, नीरज पाठक, विशालानंद पाठक, संजय पाठक, धीरज पाठक एवं सौरभ पाठक तथा राम प्रसाद अग्रवाल रहे l
