Thursday, November 13Ujala LIve News
Shadow

नगर निगम प्रयागराज विभिन्न घाटों की सफाई सुगम सुव्यवस्थित व सुचारू रूप से जल्द पूर्ण करेगा, महापौर गणेश केसरवानी

Ujala Live

 

नगर निगम प्रयागराज विभिन्न घाटों की सफाई सुगम सुव्यवस्थित व सुचारू रूप से जल्द पूर्ण करेगा, महापौर गणेश केसरवानी

आगामी छठ पूजा से पहले महापौर गणेश केसरवानी ने गंगा एवं यमुना नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश बचे हुए कार्य को जल्द पूर्ण करने को कहा

प्रयागराज. महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने आगामी पावन पर्व छठ पूजा से पूर्व गंगा एवं यमुना नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए, उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और घाट सुव्यवस्थित, सुरक्षित और सुगम हों, महापौर के निर्देशों में घाटों की सफाई, मरम्मत, जल निकासी की व्यवस्था, सुरक्षा और प्रकाश की व्यवस्था आदि के निर्देश दिए । इसके अलावा, उन्होंने छठ व्रतियों के लिए अस्थायी चेंजिंग रूम और पीने के पानी की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। महापौर के इस कदम से छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को सुविधा होगी और वे सुगमता से पूजा कर सके, निरीक्षण के दौरान महापौर ने बताया कि लगातार नगर निगम घाटों की सफाई का कार्य तीव्र गति से कर रहा है चाहे व मैन पावर हो या विभिन्न प्रकार के मशीनों के माध्यम से साफ सफाई घाटों की हो रही है पानी का जलस्तर काफी दिनों तक जमा रहने के कारण मिट्टी का जमवाडा़ बहुत अधिक हो गया था उसी कारण नगर निगम अधिक मात्रा में सफाई का कार्य तेजी से करा रहा है,

निरीक्षण के दौरान माननीय पार्षद रूद्रसेन जायसवाल, मुकेश लारा, साथ में मनोज मिश्रा, विवेक मिश्रा, अंकुश शर्मा मोनू, हिमालय सोनकर, शुभम वैद्य आयुष पांडेय, जोनल अधिकारी संजय मगमई, अधिशासी अभियंता विद्युत सौरभ, अवर अभियंता सिविल राम सक्सेना, अवर अभियंता विद्युत राहुल शुक्ला, आदि क्षेत्रीय नागरिक गण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें