Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने ई-निरीक्षण वेब पोर्टल के अपग्रेडेड वर्ज़न 2.0 का किया शुभारंभ

Ujala Live

 

 

महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने ई-निरीक्षण वेब पोर्टल के अपग्रेडेड वर्ज़न 2.0 का किया शुभारंभ

पोर्टल के मूल वर्ज़न का वर्ष 2019 मे किया गया था शुरू
महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे श्री प्रमोद कुमार ने आज उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में आयोजित साप्ताहिक संरक्षा और समयपालन समीक्षा बैठक के दौरान ई-निरीक्षण के अपग्रेडेड संस्करण 2.0 का शुभारंभ किया। बैठक में उत्तर मध्य रेलवे के सभी प्रधान विभागाध्यक्षों, डीआरएम प्रयागराज ने भाग लिया और डीआरएम आगरा एवं झांसी मंडल के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
मुख्य प्रबंधक/आईटी अंकुर चंद्रा ने पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से ई-निरीक्षण ऑनलाइन वेब पोर्टल के बारे में जानकारी दी। यह पोर्टल उत्तर मध्य रेलवे के सूचना प्रौद्योगिकी सेल द्वारा इन-हाउस विकसित किया गया है। इस पोर्टल को मूल रूप से 1 जनवरी 2019 को लॉन्च किया गया था। पिछले 3.5 वर्षों में इस पोर्टल के माध्यम से अब तक 6000 से अधिक निरीक्षण ऑनलाइन किए जा चुके हैं। इसका उद्देश्य ऑनलाइन निरीक्षण नोट बनाना और अनुपालन निगरानी है, इसके फलस्वरूप पेपर लेस कार्यप्रणाली और निरीक्षण नोट के अनुपालन को त्वरित करने को बढ़ावा मिलेगा। पोर्टल के नए संस्करण में कई नई विशेषताएं हैं जिनमें विस्तृत उन्नत डैशबोर्ड सहित अनुपालनों के अद्यतन, दस्तावेज़ अपलोडिंग, आर्काईविंग और पुल बैक विकल्प आदि शामिल हैं।
इस पहल के बारे में बोलते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि यह एक बहुत अच्छी और उपयोगी पहल है और यह भी निर्देश दिया कि उत्तर मध्य रेलवे में सभी निरीक्षण इस पोर्टल के माध्यम से ही क्रियांवित किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि इसके माध्यम से अनुपालन की ऑनलाइन निगरानी में भी मदद मिलेगी। उन्होंने आशा जताई कि अधिकारियों के निरीक्षण में सामने आई कमियों को त्वरित रूप से दूर करने में भी इससे सहायता मिलेगी।
बैठक के दौरान आधारभूत संरचना के सुदृढीकरण के कार्यों के साथ विभिन्न संरक्षा और समयपालन मुद्दों पर चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें