जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने समाजसेवी अजीत सिंह को किया सम्मानित

प्रयागराज । कश्मीर यूनिवर्सिटी एवं माटी संस्था द्वारा आयोजित “राही मासूम रजा ” इंटरनेशनल सेमिनार में भोजपुरी भाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए लिए प्रयागराज मेजा के अजीत सिंह को उप राज्यपाल जम्मू एवं कश्मीर मनोज सिन्हा द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान भोजपुरी भाषा एवं उसकी संस्कृति के क्षेत्र में समाजसेवी अजीत सिंह द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिया गया। सेमिनार में उत्तराखंड विश्व विद्यालय के कुलपति, प्रोफेसर, गोरखपुर विश्व विद्यालय के प्रोफेसर, दिल्ली विश्व विद्यालय के प्रोफेसर कलकत्ता विश्व विद्यालय के प्रोफेसर एवं शोधार्थियों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर कश्मीर यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो.नीलोफर खान थी। इसके अलावा माटी के संस्थापक आसिफ आजमी व काफी संख्या में गणमान्य अतिथि लोग उपस्थित थे।राज्यपाल ने अतिथियों को रात्रि भोज भी दिया। समाजसेवी अजीत सिंह ने कहा कि सम्मान से हर व्यक्ति का उत्साहवर्धन होता है। वह भी अपनों द्वारा सम्मानित किया जाए तो यह दोगुना हो जाता है।मेरी भोजपुरी भाषा के उत्थान के लिए यह यात्रा और संघर्ष जारी रहेगा मेरा उद्देश्य है की भोजपुरी को भी अन्य भाषाओ की तरह 8वीं अनुसूची में शामिल कर उसे संवैधानिक दर्जा दिया जाय। मैं इसके लिए आजीवन समर्पित रहूँगा।
