दिल्ली में ब्लास्ट की घटना के बाद तीर्थंराज की सुरक्षा बढ़ाई गई

प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार ने दिल्ली में ब्लास्ट की घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बम डिस्पोजल दस्ते और डॉग स्क्वाड की टीम भी मौजूद रही। पुलिस कमिश्नर ने यात्रियों के बैग और पार्किंग में खड़ी कारों की सघन चेकिंग करवाई।
सुरक्षा व्यवस्था के कदम
– चेकिंग अभियान*: रेलवे स्टेशन के अंदर और बाहर चेकिंग अभियान चलाया गया।
– बम डिस्पोजल दस्ता और डॉग स्क्वाड*: सुरक्षा के लिए बम डिस्पोजल दस्ते और डॉग स्क्वाड की टीम तैनात की गई।
– यात्रियों के बैग की जांच*: यात्रियों के बैग और पार्किंग में खड़ी कारों की सघन चेकिंग की गई।
पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार ने बताया कि दिल्ली में ब्लास्ट को लेकर पूरे प्रयागराज की सीमा पर विशेष निगरानी की जा रही है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सुरक्षा लगाई गई है ।
