राष्ट्रीय स्तर ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता
भारतीय डाक विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 मे राष्ट्रीय ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, यह प्रतियोगिता दो संवर्ग के लिए आयोजित होंगी एक 18 वर्ष तक के प्रतियोगियों के लिए ( अंतर्देशीय पत्र संवर्ग एवं लिफाफा संवर्ग ) दूसरी 18 वर्ष से ऊपर के प्रतियोगियों के लिए (अंतर्देशीय पत्र संवर्ग एवं लिफाफा संवर्ग )
प्रतियोगिता की थीम “2047 मे मेरे दृष्टि का भारत ” “Vision for INDIA 2047″ है प्रतियोगिता की अन्तिम तिथि 31-10-22 हैं.
प्रतियोगिता 2047 मे मेरे दृष्टि का भारत ” Vision for India 2047″ शीर्षक पर आधारित होंगी, ए -4 साइज पेपर पर हिन्दी / अंग्रेजी या स्थानीय भाषा मे 1000 शब्दों या अंतर्देशीय पत्र मे 500 शब्द मे पत्र लिखना है.लिखा जा सकता है, प्रतियोगी पत्र के अंत में उम्र का प्रमाण पत्र देंगे, जैसे की मै प्रमाणित करता हूँ की मै दिनांक 01-01-2022 को 18 वर्ष से कम / अधिक का हूँ जन्मतिथि अवश्य अंकित करें.
उत्कृष्ट पत्र, डाक विभाग द्वारा निम्न स्तर पर पुरस्कृत होंगे. चयनित किये गए पत्रों को परिमण्डल स्तर पर प्रथम 25000/- रुपया,दिृतीय 10000/- रुपया एवं तिृतीय 5000/- रुपया एवं राष्ट्रीय स्तर के विजेता को प्रथम 50000/- रुपया, दिृतीय 25000/- रुपया एवं तिृतीय 10000/- रुपया
नगद रुपया विभाग द्वारा दिया जायेगा. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थी / पुरुष अपना अंतर्देशिय पत्र / लिफाफा प्रधान डाक घर इलाहाबाद/ प्रधान डाकघर कचहरी प्रयागराज स्थित प्रतियोगिता सम्बंधित निर्धारित लेटर बॉक्स में ही डाले या साधारण डाक /पंजीकृत पत्र / स्पीड पोस्ट से भेज सकते है या चीफ पोस्ट मास्टर जनरल उ.प्र. परिमण्डल लखनऊ 226001के पते पर भी भेज सकते है.
ग्रामीण क्षेत्र में प्रतियोगी अपना पत्र शाखा डाकपाल को दे शाखा डाकपाल उक्त पत्र अपने लेखा डाकघर या प्रधान डाकघर को लेखा बैग में अंकित करके भेजेगा. अधिक जानकारी के लिए भारतीय डाक विभाग की वेबसाइड WWW.indiapost.gov.in या इंचार्ज फिलेटलिक ब्रांच प्रधान डाकघर मो. 877722498 एवं पी आर आई प्रधान डाकघर मो. 9628999982 से सम्पर्क कर सकते है.
भवदीय
प्रवर अधीक्षक डाकघर प्रयागराज
