उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के 6 मंडल के प्रभारी बनने पर भाजपा पार्षद प्रसन्न वितरित की मिठाइयां

उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को छह मंडल के अंतर्गत आने वाले 25 जिलों के प्रभारी की घोषणा के उपरांत आज रॉयल होटल सिविल लाइंस में व्हाट्सएप पवन श्रीवास्तव के नेतृत्व में मिष्ठान का वितरण हुआ और उन्होंने कहा कि उक्त निर्णय जनता के हित में हुआ उन्होंने सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों को भी जनता के हित में कार्य करने की बात करते हुए कहा कि यह जनता का राज है और इसमें जनता की समस्याओं को बिना समय गवाए परिणाम देना ही होगा ।
उपमुख्यमंत्री के प्रभारी नियुक्त होने से जनपद के अधिकारियों की कार्यशैली एवं विकास को गति प्रदान होगी ।
उक्त अवसर पर पार्षद मनोज कुशवाहा पार्षद रुचि गुप्ता पूर्व पार्षद नीरज गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
