Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

*पीड़ित पिता बजरंगी के दर्द को लेकर आप प्रतिनिधि मंडल मिला प्रयागराज मंडला आयुक्त से: सर्वेश यादव*

 

*पीड़ित पिता बजरंगी के दर्द को लेकर आप प्रतिनिधि मंडल मिला प्रयागराज मंडला आयुक्त से: सर्वेश यादव*

*एंबुलेंस वाले ने मांगे ₹2200 पीड़ित पिता की जेब थी खाली: सर्वेश यादव*

*अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही से मानवता शर्मसार हुई: सर्वेश यादव*

बुधवार को मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को लेकर आम आदमी पार्टी महानगर प्रयागराज प्रतिनिधि मंडल काशी प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी महानगर अध्यक्ष सर्वेश यादव के नेतृत्व में प्रयागराज मंडला आयुक्त प्रयागराज से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया।
काशी प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी ने कहा करछना के बजरंगी यादव के बेटे शुभम यादव की करंट लगने से हुई मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस से घर जाने के लिए सरकारी एंबुलेंस में 2200 ₹ मांगे पैसा ना होने के नाते पीड़ित पिता बेटे का शव अपने कंधे पर रखकर 15 किलोमीटर की दूरी तय करने को मजबूर हुआ इससे मानवता तार-तार होती है और डॉक्टर एस०पी० सिंह प्राचार्य, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवम चिकित्सा जिलाधिकारी का बयान बहुत ही निंदनीय है एक दूसरे पर टिकरा फोड़ा जा रहा है दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही तत्काल होनी चाहिए
1 सप्ताह के अंदर अगर मामले का खुलासा नहीं किया गया या दोषी अधिकारियों पर एक्शन नहीं लिया गया तो आम आदमी पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी। महानगर अध्यक्ष सर्वेश यादव ने कहा बेबस लाचार मजदूर पिता जैसा रूप रानी अस्पताल में बेटे को बिजली का करंट लगने से हुई मौत का पोस्टमार्टम कराने के बाद सरकारी एंबुलेंस से अपने बेटे का शव घर तक पहुंचाने के लिए कहा तो स्वरूप रानी अस्पताल प्रशासन और सरकारी एंबुलेंस चालक धन उगाही में लगे रहे लाचार पीड़ित पिता अपने बेटे को कंधे पर रखकर घर ले जाने को हुआ मजबूर दोषी अस्पताल प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की दोषी अधिकारियों को सस्पेंड किया जाए।

आप प्रतिनिधिमंडल में काशी प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी, महानगर अध्यक्ष सर्वेश यादव, महानगर महासचिव निखिल भारतीय, यूथ अध्यक्ष विकास तिवारी, आकाश सिंह, गौरव सोनी, अमन सरोज, मोहम्मद अजमल, मो० रिजावन आदि मौजूद रहे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *