
रोटरी इलाहाबाद ईस्ट द्बारा यशस्वी भव रक्तदान शिविर का आयोजन ब्रेन ट्री क्लासेज सिविल लाइंस प्रयागराज के कैम्पस में इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक किया गया जिसमें लगभग 60 दानदाताओं ने रक्तदान किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि असिस्टेंट कमांडेंट सीआईएसएफ श्री एस के वशिष्ठ रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्रेन ट्री क्लासेज, त्रिशूल डिफेंस एकेडमी, रक्त संकल्प सोसायटी, यूफोरियल यूथ सोसायटी, रोबिन हुड आर्मी, महारानी चाय आदि का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष रोटेरियन सुनील द्विवेदी, अनूप कुमार श्रीवास्तव, सुनील जायसवाल, अमित कुमार गुप्ता, आकांक्षा द्विवेदी, अनूलिका पहाड़िया, अजय दत्ता, प्रेम सागर द्विवेदी, निधी श्रीवास्तव, लक्ष्मी जायसवाल आदि रोटरी बन्धु उपस्थित रहे । संचालन रो शशांक जायसवाल ने किया।
