प्रयागराज पहुंचे पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव , कार्यकर्ताओं संग की महत्वपूर्ण बैठक

समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद व प्रयागराज में गंगापार के समाजवादी सदस्यता अभियान के प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने आज सपा कार्याल यप्रयागराज में महत्वपूर्ण बैठक की । सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने माला फूल पहनाकर धर्मेंद्र यादव का स्वागत किया । कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा की आगामी निकाय चुनाव व लोकसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी और अधिक से अधिक जीत दर्ज करेगी क्योंकि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ताकत व दृढ़शक्ति बहुत मजबूत है और सपा का कार्यकर्ता हालातों से लड़ना बखूबी जानता है । उन्होंने कहा की सदस्यता अभियान को गति देने के लिए रक्षाबंधन के बाद तीन से चार दिन के लिए प्रयागराज में गंगापार की प्रत्येक विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और अधिक से अधिक लोगों को समाजवादी पार्टी से जोड़ने काम किया जाएगा । इस दौरान धर्मराज सिंह पटेल , विजमा यादव , अंसार अहमद , गीता पासी, डॉ मान सिंह यादव , वासुदेव यादव , सतवीर मुन्ना , राधेश्याम पटेल , हीरामणि पटेल , राम सुमेर पाल , कृष्ण मूर्ति यादव , मिराज आरिफ , अनिल यादव , जीत लाल पासी , महावीर यादव , पप्पू लाल निषाद , रामदुलार यादव , दूधनाथ पटेल , रामानंद भारती, अमर नाथ मौर्य , अजय श्रीवास्तव , नाटे चौधरी , नूरुदीन सैफी , रंगी लाल , हरीश चंद्र , रमाकांत विश्वकर्मा , योगेश पाल , शकील इस्माइल , अमर सिंह , मीना तिवारी , चंद्र शेखर तिवारी , सुभाष , आशुतोष तिवारी , नितेश तिवारी , अनिता श्रीवास्तव, प्रेम चंद्र मौर्य , राजबहादुर यादव , कमलेश रतन, राम मिलन यादव , धारा भारतीया , दयाशंकर पासी आदि लोग उपस्थित रहे।
