Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

सपा कांग्रेस का काम जनता की सेवा नहीं बीजेपी एंटी हल्ला मचाना है: स्वतंत्र देव सिंह

 सपा कांग्रेस का काम जनता की सेवा नहीं बीजेपी एंटी हल्ला मचाना है: स्वतंत्र देव सिंह

प्रयागराज
कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने प्रयागराज पहुंचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मीडिया से औपचारिक बातचीत में कहा कि सपा कांग्रेस का जनता की सेवा नहीं बल्कि बीजेपी एंटी हल्ला मचाना है। जबकि बीजेपी का काम है जहां जहां हमारी सरकार है वहां गरीबों की जनता की सेवा करना। एसआईआर के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अपना काम कर रहा है जिसको जो कहना है आयोग से कहे। बिहार चुनावे विजय को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस बची कहां है। सपा कांग्रेस वंशवाद परिवारवाद जातिवाद को लेकर हो हल्ला मचाते हैं। बिहार में जनता ने सुशासन को चुना है। भाजपा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मार्ग पर चलकर काम कर रही है। हमारी सरकार का उद्देश्य है कि सरकार की योजनाओं का लाभ सभी जाती वर्ग को मिले। कोर कमेटी की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचे उसका लाभ मिले इसकी समीक्षा जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक अधिकारियों के साथ करने आए हैं। माघ मेला में तीर्थ यात्रियों को परेशानी न हो इसका निर्देश दिया गया है। इससे पहले भाजपा प्रयागराज महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कार्यकर्ताओं के साथ चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का स्वागत अभिनन्दन किया। महापौर गणेश केसरवानी, सांसद प्रवीण पटेल, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, दीपक पटेल, गुरुप्रसाद मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह, एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी, संतोष पटेल, डॉ शैलेष पांडेय, मनोज कुशवाहा, राजेश सोनकर, मोहित गुप्ता, विश्वास श्रीवास्तव, प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव, सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा, निर्दोष सिंह गोलू, मो. शरीफ, आनंद दुबे, विजय पटेल, सरदार पतविंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *