Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

सेंट पीटर्स एकेडमी का वार्षिकोत्सव ”उड़ान-2025 सपनों को पंख देने का एक प्रयास“ सम्पन्न

सेंट पीटर्स एकेडमी का वार्षिकोत्सव
”उड़ान-2025 सपनों को पंख देने का एक प्रयास“ सम्पन्न

 

प्रयागराज, गोविन्दपुर में स्थित सेंट पीटर्स एकेडमी के द्वारा इस वर्ष का वार्षिक उत्सव ”उड़ान“ बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभा, आत्मविश्वास और नए विचारों को मंच प्रदान करना था ताकि वे जीवन में नई ऊँचाइयों की उड़ान भर सके।
वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि दीपेन्द्र यादव (उप नगर आयुक्त) एवं विशिष्ठ अतिथि राजीव शुक्ला (उप नगर आयुक्त) और विद्यालय के प्रबन्धक अब्दुल रफीक के द्वारा ‘माँ सरस्वती’ की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। अमित कुमार उपाध्याय (एडवोकेट हाई कोर्ट), बब्लू दुबे,मण्डल अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक एवं  गिरधारी सिंह ने समारोह में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई तथा बच्चों का करतल ध्वनि द्वारा उत्साहवर्धन भी किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ ‘सरस्वती वन्दना’ से किया गया तत्पश्चात् नन्हे-नन्हे बच्चों द्वारा ‘स्वागत गीत’ प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण ‘रावण एक्ट’, गणेश डांस, कठपुतली नृत्य, स्टेट फैस्टिवल डांस और बैण्ड प्रोग्राम रहे। इसके अतिरिक्त ‘मैक बेथ’ नाटक फैशन-शो, ‘मेरी माँ’, फिर हेरा-फेरी, महारास आदि कार्यक्रमों ने लोगो का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। कार्यक्रम में अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति ने उत्सव को और भी खास बना दिया।
मुख्य अतिथि एवं प्रबन्धक के द्वारा विद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में प्रबन्धक ने उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए छात्रों के प्रदर्शन एवं शिक्षकगणों के अथक प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *