सी.एम.पी. डिग्री कॉलेज संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया

प्रयागराज संविधान दिवस के अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग, सी.एम.पी. डिग्री कॉलेज द्वारा महाविद्यालय के सेंट्रल लॉन में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अजय प्रकाश खरे ने हमारे लोकतांत्रिक व्यवस्था की सफलता में संविधान के अद्वितीय महत्व को रेखांकित किया एवं सभी नागरिकों को संवैधानिक मूल्यों एवं भावनाओं के अनुसार चलने को प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम का संचालन विभाग के सहायक आचार्य डॉ अरुण वर्मा ने किया. इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ अनिल श्रीवास्तव, डॉ चंदन कुमार तथा अन्य विभागों के गणमान्य शिक्षक उपस्थित थे. कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग सभी विभागों के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति ने इसके उदेश्य को चरितार्थ किया. साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के शोध छात्रों का सराहनीय योगदान रहा.
