सीतामढ़ी के गंगा तट पर विप्र पूजन एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर सोमवार को

सीतामढ़ी। जिले के धार्मिक एवं
पौराणिक स्थल सीतामढ़ी के महर्षि वाल्मीकि आश्रम गंगा तट पर सोमवार को समाज विकास मंच की तरफ से कर्मकांड के ज्ञाता विद्वानों के पूजन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया 11:30 बजे है।इस अवसर पर डॉ. प्रीती हॉस्पिटल झूसी एवं समाज विकास मंच के संयुक्त तत्वावधान में निः शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा. इस शिविर में जॉच एवं दवा निःशुल्क मिलेगी. चिकित्सा शिविर के व्यवस्थापक डॉ अमित त्रिपाठी ने बताया की सर्दियों में होने वाली बीमारियों का उपचार प्रशिक्षित डाक्टरों की टीम के द्वारा कराया जाएगा.
कार्यक्रम का शुभारंभ दिन में 11:30 बजे से सीतामढ़ी गंगा तट पर होगा। मुख्य अतिथि श्रृंगवेरपुर धाम के पीठाधीश्वर जगत गुरु शांडिल्य जी महराज और विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक होंगे।
यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि जंगीगंज से सीतामढ़ी गंगा तट तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। गंगा तट पर मंत्रोच्चार के बीच मां गंगा की आरती होगी।
इसके बाद 151 कर्मकांडी विद्वानों का पूजन कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
