Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

स्नातक निर्वाचन व एसआईआर को लेकर भाजपा विधि प्रकोष्ठ की बैठक

 स्नातक निर्वाचन व एसआईआर को लेकर भाजपा विधि प्रकोष्ठ की बैठक

 

अभियान को लेकर अधिवक्ता समाज की भूमिका महत्वपूर्ण: अवधेश चंद्र गुप्ता

प्रयागराज

मतदाता गहन पुनरीक्षण(एसआईआर) अभियान व इलाहाबाद झांसी स्नातक निर्वाचन 2026 को लेकर स्वर को भाजपा प्रयागराज महानगर विधि प्रकोष्ठ की बैठक सिविल लाइन स्थित भाजपा कार्यालय में आहूत की गई है। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष व इलाहाबाद झांसी स्नातक निर्वाचन 2026 के सह संयोजक अवधेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि एसआईआर में बीएलए 2 की भूमिका अब और महत्वपूर्ण हो गई क्योंकि एक हफ्ते का समय बढ़ा दिया गया एसआईआर में। बीएलओ के साथ लगकर अपने अपने बूथों पर एसआईआर फार्म अवश्य भरवाएं। 14 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी इसलिए पूरी सक्रियता से पार्टी कार्यकर्ता लगे रहें। घर घर जाकर मतदाता गणना प्रपत्र देने का पूरा प्रयास करें। फर्जी वोटरों पर विशेष निगाह रखने की आवश्यकता है। ऐसा ही प्रयास इलाहाबाद झांसी स्नातक निर्वाचन 2026 को लेकर मतदाता बनाने को लेकर करना है। अधिक से अधिक स्नातक मतदाता जुड़े इसके लिए मतदाता फार्म लेकर उसे भरवाने का काम करना है। स्नातक निर्वाचन के महानगर संयोजक डॉ शैलेश पांडेय ने कहा कि स्नातक मतदाता बनने के लिए महानगर के कुल 56 बूथों पर मतदाता बनाने हैं। जल्द ही पहले चरण की स्नातक मतदाता सूची प्रकाशित होने की संभावना है। बैठक का संचालन विधि प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र सह संयोजक आशुतोष पांडेय ने किया। प्रभा शंकर पांडेय, कुंज बिहारी मिश्रा, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक रणजीत सिंह, अरविंद सिंह, महानगर प्रवासी विनोद प्रजापति, प्रमोद मोदी, रवि केसरवानी, देवेंद्र नाथ मिश्रा, रवींद्र गांधी, वर्षा जायसवाल, विश्वास श्रीवास्तव, प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव, सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा, शुभम पांडेय बाला, विजय श्रीवास्तव, संदीप यादव, आदि विधि प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *