प्रयागवाल सभा तीरथपुरोहित समाज ने मेले में काल्पवासियों के लिए सुविधाएं मांगी

प्रयागराज
प्रयागवाल सभा तीरथपुरोहित समाज के तत्वावधान में अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय व महामंत्री अशीम भारद्वाज के नेतृत्व में कल्पवासियों की सुविधा के मद्देनजर कुछ मांग को लेकर अपर मेलाधिकारी एडीएम दयानन्द को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन देते हुए विवेक तिवारी अंकुश शर्मा आशुतोष पालीवाल कमल शर्मा अंजनी भारद्वाज सौरभ तिवारी विजय मिश्रा विशाल शर्मा आदि मौजूद रहें.
