विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आईआईएचएमएफ, एमएनएनआईटी इलाहाबाद में हुई बैठक
प्रयागराज
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आज आईआईएचएमएफ, एमएनएनआईटी इलाहाबाद में समदृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम), प्रयागराज तथा आईआईएचएमएफ, एमएनएनआईटी के संयुक्त तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सक्षम और आईआईएचएमएफ के मध्य प्रस्तावित एमओयू के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि दोनों संस्थान मिलकर एक दिव्यांग सेवा केंद्र की स्थापना करेंगे। इस निर्णय के अनुसार, आईआईएचएमएफ–एमएनएनआईटी दिव्यांग सेवा केंद्र के संचालन हेतु आवश्यक स्थान एवं आधारभूत संरचना उपलब्ध कराएगा, जबकि सक्षम की ओर से दिव्यांगजनों को प्रशिक्षण, कौशल विकास, ऑक्यूपेशनल थेरेपी, फिजियोथेरेपी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही सक्षम, दिव्यांगजनों की वास्तविक समस्याओं का सर्वेक्षण और आकलन कर उन्हें शोधकार्य हेतु एमएनएनआईटी के संकाय सदस्यों एवं छात्रों तक पहुंचाएगा, ताकि वे तकनीकी दक्षता और नवाचार आधारित समाधान विकसित कर सकें। यह सहयोग भविष्य में दिव्यांगजनों के पुनर्वास और सशक्तिकरण के लिए एक मॉडल केंद्र के रूप में विकसित होने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा। बैठक में निम्नलिखित सदस्य उपस्थित रहे: डॉ. रवि प्रकाश तिवारी, डॉ. कमलाकांत पांडेय, डॉ. रमेश पांडेय, योगेन्द्र बाजपेयी, प्रयागदत्त तिवारी, डॉ. धीरज आहुजा, डॉ. अंचिन्त्य मिश्र, राजेश मिश्रा, दीपांशु शुक्ला, प्रदीप सिंह, रामाकांत प्रसाद तथा लोवलेश।
