अभिलाषा गुप्ता नंदी महापौर प्रयागराज द्वारा शिवकुटी मेला के दृष्टिगत शहर का निरीक्षण किया गया

अभिलाषा गुप्ता नंदी महापौर प्रयागराज द्वारा शिवकुटी मेला के दृष्टिगत राम जानकी मंदिर, हीवेट रोड, जानसनगंज बिजली घर चौराहा, शिव कचहरी में शिवकुटी तेलियरगंज मेला मार्ग निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय पार्षद कमलेश तिवारी, नामित पार्षद अनूप मिश्रा, स्वप्निल जैन सहायक अभियंता, जोनल अधिकारी रविंद्र कुमार, अश्वनी कुमार, अमित भारद्वाज सफाई निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।
सर्वप्रथम राम जानकी मंदिर रोड हीवेट रोड, जॉनसनगंज, बिजली घर चौराहा का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मेला मार्ग के दोनों और कहीं-कहीं मलवा पाया गया । बिजली घर चौराहे पर विद्युत मार्ग सूचक व संदेश वाहन मॉनिटर के नीचे खंबे के पास मलवा पाया गया । मार्ग प्रकाश की व्यवस्था ठीक बताई गई ।
शिवकुटी मे मेला मार्ग व शिव कचहरी के आसपास का क्षेत्र सही पाया गया । सफाई आदि का कार्य समुचित रूप से कराया जा चुका है । मार्ग प्रकाश आदि की व्यवस्था ठीक बताई गई ।
माननीय महापौर जी द्वारा उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मेले से पूर्व आज रात की समस्त व्यवस्थाएं ठीक कर ली जाए, जिससे मेले में आने-वाले श्रद्धालुओं एवं व्यक्तियों की किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े ।
