Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

तीर्थ पुरोहितों का धरना लगातार जारी, मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन

तीर्थ पुरोहितों का धरना लगातार जारी, मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन

प्रयागराज प्रयागवाल समाज द्वारा दिनांक 10-12-25 से तीर्थपुरोहित समाज मेला प्रशासन के मनमाने रवैये को लेकर तथा जो भूमि पूर्व से तीर्थपुरोहितो को आबंटित की जाती थी उसे खाक चौक के दबाव मे आबंटित करने की योजना को अमली जामा पहनाने का प्रयास प्रारंभ हो गया था संगम लोवर मार्ग पर कुछ पूर्व से आबंटित प्रयागवाल की भूमि खाक चौक को आबंटित कर दी गयी जिससे प्रयागवाल चौकन्ना हुआ तथा अपने अन्य भूमि की निगरानी प्रारंभ कर दी तो यह संज्ञान मे आया कि महाबीर मार्ग पर पान्टून पुल पार करते ही गंगा के निकट के तीन प्लांट को अपने अधिकार मे खाक चौक आबंटित कराना चाह रही है और उसपर अस्थाई कब्जा भी प्राप्त करने का प्रयास हुआ जिसका मौके पर तीर्थपुरोहितो ने एकत्र होकर विरोध कर बचायी और उसी जागरूक ता स्वरूप धरने का आयोजन आयोजित किया गया है और यह धरना निष्कर्ष के पश्चात ही समाप्त होगा । आज के धरने मे शामिल सर्व श्री पं सुभाष पाडेय, राजेंद्र पालीवाल,संरक्षक पं प्रदीप पाडेय, अध्यक्ष, असीम भारद्वाज, महामंत्री धीरज शर्मा, बलराम शर्मा, मंयक दुबे,अंकुश शर्मा, विवेक तिवारी,विजय मिश्रा,मनोज पाडेय, शिवम मिश्रा नरेंद्र शर्मा, अंजनी भारद्वाज, अनुज तिवारी,अजय मिश्र, निम्न मांग:- 1- मेला 2026 वर्ष 2024 के अनुसार बसाया जाए जिन्हे पूर्व अभिलेखो से अधिक भूमि चाहिए वह मेले के अंत मे अपना बसावट करे। 2- प्रयागवाल समाज नये उपभोक्ताओ को लगभग दो सौ बीधा नयी भूमि दी जाय व उसका लगान भी जमा कराया जाए। 3- आगामी माध मेला 2026-27 मे निर्णय अभी से निश्चित किया जाए कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र मे प्रत्येक प्रमुख अंगो को भूमि पूर्व से पश्चिम या पश्चिम से पूर्व आबंटित किया जाए जिससे सभी को समान रूप से गंगा का किनारा मिले। 4- वर्तमान सत्र 2026 माध मेले मे नये उपभोक्ताओ को दिया । 5- समस्त प्रयागवाल समाज के लोगो को आवागमन सुगम हेतु पहचान पत्र निर्गत करे तथा पुलिस प्रशासन मान्यता प्रदान करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *