आल इंडिया पैकर्स ग्रुप की जैसलमेर में सफल वार्षिक मीटिंग संपन्न

जैसलमेर। आल इंडिया पैकर्स ग्रुप की वार्षिक मीटिंग द जैसलमेर रिज़ॉर्ट में अत्यंत भव्यता, ऊर्जा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुई। देशभर के विभिन्न राज्यों से पधारे सदस्यों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। पैकर्स एंड मूवर्स उद्योग से जुड़े अनेक वरिष्ठ प्रतिनिधियों एवं विशेषज्ञों ने अपनी सहभागिता से आयोजन की गरिमा को बढ़ाया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी गोल्डन सिटी के अध्यक्ष श्री जितेंद्र कुमार तथा रोटरी स्वर्ण नगरी के अध्यक्ष श्री पंकज जी उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने पैकर्स उद्योग की बढ़ती आवश्यकता, सेवा-क्षमता और गुणवत्तापूर्ण पेशेवरिता पर अपने विचार रखे तथा उद्योग के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बैठक के दौरान आल इंडिया पैकर्स ग्रुप के अध्यक्ष श्री सलीमउदीन जी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में संगठन की उपलब्धियों, दिशानिर्देशों और भविष्य की कार्ययोजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने सभी सदस्यों से एकजुट होकर उद्योग को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन श्री मनीष अग्रवाल ने अपनी विशिष्ट शैली में अत्यंत कुशलतापूर्वक किया।
वहीं प्रयागराज से पधारे श्री पवन जी श्रीवास्तव ने अपनी विशेष 24 घंटे की दीवार घड़ी “प्रमुद् घटिका” का प्रदर्शन किया और भारतीय काल पद्धति के प्रहर, मुहूर्त एवं घटी आधारित समय-विभाजन की विस्तृत जानकारी साझा की। उनके इस अद्वितीय नवाचार और उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया।
इसी क्रम में श्री राजेंद्र राहिल ने अपने व्यवसायिक विस्तार पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनकी कंपनी वर्तमान में 130 ट्रकों के सशक्त बेड़े का संचालन कर रही है। अन्य कई सदस्यों ने भी अपने कार्य अनुभव, उद्योग की चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं पर विचार साझा किए।
कार्यक्रम के दौरान सदस्यों की उत्साही भागीदारी को ध्यान में रखते हुए कई प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया, जिससे वातावरण में उत्साह और ऊर्जा का विशेष संचार हुआ।
इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम के सफल संचालन में
कुलदीप शर्मा, अजय शर्मा, राकेश शर्मा, कुंदन सिंह, अमित खरे एवं नेहा जैसवाल
का विशेष योगदान रहा। उनकी समर्पित भूमिका, समयबद्ध समन्वय और सक्रिय सहभागिता के कारण यह आयोजन अत्यंत सुव्यवस्थित एवं प्रभावशाली ढंग से सम्पन्न हुआ।
इस भव्य आयोजन ने न केवल सदस्यों को आपसी संवाद और नेटवर्किंग का सशक्त मंच प्रदान किया, बल्कि पैकर्स एंड मूवर्स उद्योग में नई संभावनाओं, सहयोग, नवाचार और सामूहिक विकास के नए मार्ग भी प्रशस्त किए।
