प्रयागराज मेला प्राधिकरण के दफ्तर में अपनी मांगों को लेकर तीर्थ पुरोहित धरने पर बैठे

प्रयागराज
माघ मेला 2026 की तैयारी में निरंतर प्रयागराज मेला प्राधिकरण के द्वारा प्रयागवाल सभा तीरथपुरोहित समाज की अनदेखी की जा रही है. इसी बात से नाराज तीरथपुरोहितों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. नाराज तीर्थ पुरोहितों का कहना है की जब तक प्राधिकरण प्रयागवाल तीरथपुरोहित समाज की भूमि देने की तिथि निर्धारित नहीं करती और माघमेला 2024 की तर्ज पर तीर्थपुरोहितों की भूमि आवंटन नहीं की जाती इसके साथ ही खाकचौक समिति को तीर्थंपपुरोहितों की जमीन दे दी गयी है उसे तत्काल अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग तीर्थ पुरोहित कर रहे हैँ.इसी मांग के साथ तीरथपुरोहित समाज धरना प्रदर्शन कर रहा है. संस्था के अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय महामंत्री असीम भारद्वाज राजेंद्र पालीवाल अनिल पाण्डेय मनोज पाण्डेय पुष्कर तिवारी विवेक तिवारी मयंक दुबे शिवम मिश्रा विजय मिश्रा आशुतोष पालीवाल विशाल शर्मा अंजनी भारद्वाज आदि सैकड़ों तीरथपुरोहित इस मौके पर मौजूद रहें.
