अस्मिता लीग खेलो इंडिया कयाकिंग कैनोइंग प्रतियोगिता 2025 का आयोजन शनिवार 13 दिसंबर को

प्रयागराज, बोट क्लब- प्रयागराज में आयोजित अस्मिता लीग खेलो इंडिया कयाकिंग कैनोइंग प्रतियोगिता 2025 का भव्य तैयारी हो गई हैं। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी प्रातः10:30 प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। प्रतियोगिता में पदक विजेताओं को पुरस्कार वितरण वाचस्पति विधायक बारा के द्वारा 3:00 किया जाएगा। विशिष्ट अतिथियों में विनती अग्रवाल, शालिनी तलवार, मधु, मनीषा गुप्ता, पूनम गुलाटी, एडवोकेट मनु राज सिंह, प्रयागराज की जाने-माने बिल्डर संजीव जैन, रीजनल मैनेजर स्टेट बैंक स्वदेश श्रीवास्तव, मैनेजर ओडी फोर्ट भारतीय स्टेट बैंक श्रेयांक मिश्रा, यशवंत महेश्वरी, रोटेरियन अभिषेक रंजन अग्रवाल, राम जी जायसवाल, अतिथियों में संदीप गुप्ता, अजय निझावन, बोट क्लब अधिकारी देव पाल सिंह, मीरपुर के पार्षद साहिल अरोरा, अतरसुया के पूर्व पार्षद गिरी बाबा, आदि होंगे। महिला एथलीटों को अपनी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प दिखाने के लिए एक मजबूत मंच प्रदान किया, जिसमें पूरे उत्साह के साथ खिलाड़ी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में प्रयागराज, कानपुर, बिजनौर, वाराणसी, जालौन की टीमें शामिल होगी।
13 दिसंबर यमुना बैंक रोड स्थितबोट क्लब, इस प्रतियोगिता का आगाज होगा। यह जानकारी उत्तर प्रदेश कयाकिंग एवं कैनोइंग एसोसिएशन के सचिव त्रिभुवन निषाद के द्वारा दी गई। उत्तर प्रदेश क्या किंग कैनॉनिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपेंद्र कुमार उपाध्यक्ष उमंग अग्रवाल आदि ने जनता अपील किया है की अधिक से अधिक संख्या में बोर्ड क्लब पहुंचकर महिला खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करें।
