Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

ठंड और कोहरे को चुनौती देता अनुशासन —सैनिक पी.जी. कॉलेज, मई–देवकाली, हनुमानगंज में एन.सी.सी. विशेष शिविर का दूसरा दिन प्रेरणास्पद

ठंड और कोहरे को चुनौती देता अनुशासन —सैनिक पी.जी. कॉलेज, मई–देवकाली, हनुमानगंज में एन.सी.सी. विशेष शिविर का दूसरा दिन प्रेरणास्पद

 

प्रयागराज : एन.सी.सी. ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज के तत्वावधान में आयोजन स्थल सैनिक पी.जी. कॉलेज, मई–देवकाली, हनुमानगंज के परिसर में 15 यू.पी. बटालियन एन.सी.सी., प्रयागराज के निर्देशन में संचालित 12 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन आज पूर्व निर्धारित समय-सारणी के अनुसार अनुशासनपूर्ण एवं ऊर्जावान वातावरण में संपन्न हुआ। कड़ाके की ठंड एवं घने कोहरे के बावजूद कैडेट्स समयबद्ध, दृढ़ संकल्पित एवं पूर्ण निष्ठा के साथ प्रशिक्षण गतिविधियों में सहभागिता करते रहे।

द्वितीय दिवस पर कैडेट्स को मूलभूत सैन्य प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके अंतर्गत आपदा प्रबंधन की कक्षाओं के माध्यम से प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओं की सामान्य जानकारी, उनसे निपटने की प्रक्रिया तथा प्राथमिक उपचार संबंधी महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिया गया।

साथ ही हथियार प्रशिक्षण, मैप रीडिंग, ग्रुप डिस्कशन, गेम्स एवं परेड के माध्यम से कैडेट्स में अनुशासन, ड्रिल, शारीरिक दक्षता, नेतृत्व क्षमता एवं टीम वर्क की भावना को सुदृढ़ किया गया। रोल कॉल के माध्यम से उपस्थिति एवं अनुशासन का भी आकलन किया गया।

कैंप कमांडेंट कर्नल राहुल दुबे ने शिविर की समस्त गतिविधियों का निरीक्षण कर कैडेट्स को उच्च अनुशासन बनाए रखने तथा प्रशिक्षण को गंभीरता से अपनाने का संदेश दिया।

इस अवसर पर सैनिक पी.जी. कॉलेज, मई–देवकाली, हनुमानगंज के चेयरमैन संतोष यादव ‘आर्मी’ ने कैडेट्स की समस्याओं का त्वरित समाधान कर सहयोगात्मक भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *