Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

सेन्ज़ेवियर स्कूल एंड कालेज के वार्षिकोत्सव “प्रतिबिम्ब” में बच्चों ने मचाया धमाल

सेन्ज़ेवियर स्कूल एंड कालेज के वार्षिकोत्सव “प्रतिबिम्ब” में बच्चों ने मचाया धमाल

नैनी महेवा स्थित सेन्ज़ेवियर स्कूल एंड कालेज का सातवा वार्षिकोत्सव प्रीतिबिम्ब कालेज कैम्पस में धूम धाम से मनाया गया,कार्यक्रम के मुख्य आतिथि एवं अधिवक्ता वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज त्रिपाठी,गेस्ट आफ आनर बैरिस्टर सिंह एडमिन बार एसोसिएशन इलाहाबाद हाइकोर्ट रहे,वार्षिकोत्सव में बच्चे ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमे मुख्य रूप से ,आपरेशन सिंदूर का मंचन,पहलगांव हमले को बच्चे ने बहुत खूबसूरती से प्रस्तुत किया ,साथ ही क्लास 12 के छात्रों द्वारा महाकुम्भ के मंचन ने खूब तालियां बटोरी ,छोटे छोटे बच्चों के पुराने गानों पर एक्ट ने सब का मन मोह लिया,इसके साथ द्रोपदी चीर हरण,मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र रहे ,नारी सशक्तिकरण को वार्षिकोत्सव में बहुत खूबसूरती से दर्शाया गया,अंत मे कालेज के मैनेजर रजनीश मोहन,प्रधानाचार्य सीमा यादव ने आये सभी मेहमानों कों धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *