राजेश मोदी ने त्वचा दान की महत्ता और आवश्यकता के बारे में दी महत्वपूर्ण जानकारी

मुंबई.मुंबई के एन एल काम्प्लेक्स, दहिसर में आयोजित तरंग (नृत्य स्पर्धा) में दहिसर शक्ति शाखा के अध्यक्ष एवं रोटरी क्लब मुंबई बोरीवली ईस्ट के भूतपूर्व अध्यक्ष राजेश मोदी ने त्वचा दान की महत्ता और आवश्यकता के बारे में बताया।
दहिसर के यूनाइटेड कल्चरल एंड वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा हर साल नृत्य प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाती है। इस साल ये 15 वीं बार स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमे मुंबई के विभिन्न स्थानों से युवा भाग लेने पहुंचे।
राजेश मोदी ने लगभग 900 लोगो को बताया की लोगो को अंग दान एवं नेत्र दान के बारे में तो पता है, परन्तु त्वचा दान के बारे में लोगो को पता नहीं है। उन्होंने बताया की हर साल करीब डेढ़ लाख लोग हमारे देश में जलने से मरते हैं, उनमे से ज्यादातर लोगो को बचाया जा सकता है यदि उन्हें दान की गयी त्वचा मिल जाये तो। उन्होंने बताया की जिस तरह नेत्र दान मरने के बाद 6 घंटे के अंदर हो सकता है, उसी प्रकार त्वचा दान भी मरने के बाद 6 घंटे में किया जा सकता है। उन्होंने बताया की त्वचा दान में सिर्फ पैर, जांघ और कमर से थोड़ी थोड़ी मात्रा में त्वचा ली जाती ह। हमारी त्वचा की मोटाई 8 एम. एम. होती है, उसमे से सिर्फ आधा ए. एम. त्वचा ही निकली जाती है, और त्वचा दान के बाद ना तो खून निकलता है न ही शरीर ख़राब होता है।
अंत में उन्होंने सभी से अपील की कि सब लोग इसके बारे में जाने एवं त्वचादान के लिए दुसरो को भी प्रोत्साहित करें।
