Wednesday, January 28Ujala LIve News
Shadow

एजुकेट गर्ल्स ने “उसकी मुस्कान से उड़ान तक” थीम के साथ भव्य रूप से मनाया 18वां स्थापना दिवस

एजुकेट गर्ल्स ने “उसकी मुस्कान से उड़ान तक” थीम के साथ भव्य रूप से मनाया 18वां स्थापना दिवस

 

रिपोर्ट शिव जी मालवीय
प्रयागराज. बालिका शिक्षा और सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्यरत अग्रणी संस्था एजुकेट गर्ल्स ने अपना 18वां स्थापना दिवस समारोह “उसकी मुस्कान से उड़ान तक” थीम के अंतर्गत प्रयागराज में सफलतापूर्वक आयोजित किया।

यह समारोह केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि उन लाखों बालिकाओं की प्रेरणादायक यात्रा का प्रतीक रहा, जिन्होंने शिक्षा के माध्यम से अपने जीवन को नई दिशा दी। कार्यक्रम में बालिका शिक्षा, समान अवसर और सामाजिक बदलाव की दिशा में एजुकेट गर्ल्स के निरंतर प्रयासों को रेखांकित किया गया।

इस अवसर पर एजुकेट गर्ल्स को 2025 का प्रतिष्ठित रेमन मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त होने की उपलब्धि को विशेष रूप से साझा किया गया। यह सम्मान संस्था के जमीनी कार्यों और बालिकाओं के जीवन में लाए गए परिवर्तन की वैश्विक मान्यता का प्रतीक है।

समारोह के मुख्य अतिथि भगवती सिंह, सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अपने संबोधन में कहा कि,” टीम बालिका स्वयंसेवकों के प्रयास से आज बालिकाओं के शिक्षा के प्रति आने वाली चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है और इसके साथ ही हमें कौशल विकास को बढ़ावा देने की जरूरत है। एजुकेट गर्ल्स संस्था बालिकाओं के विकास हेतु कार्य करने का प्रयास सराहनीय है, जिससें एक बेहतर समाज का निर्माण संभव हो पा रहा है। मुझे उम्मीद है कि जिस तरह आप पत्राचार में सराहनीय कार्य कर रहे है उसी तरह युपी बोर्ड में भी सहयोग प्रदान करेंगे।”

विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रयागराज ने संस्था के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि, “महाकुंभ के दौरान विद्या कुंभ विद्यालय के संचालन में एजुकेट गर्ल्स ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया था। उन्होंने बताया कि आगामी माघ मेले में भी विद्या कुंभ अस्थायी विद्यालय की स्थापना की जा रही है और संस्था के साथ मिलकर कार्य करने से इस पहल को पुनः सफलता मिलेगी।”

एजुकेट गर्ल्स की सीईओ गायत्री नायर लोबो ने अपने वक्तव्य में कहा कि,” जब सरकार, समुदाय और संस्थाएँ एक साझा उद्देश्य के साथ मिलकर कार्य करती हैं, तब शिक्षा सामाजिक परिवर्तन की सबसे सशक्त शक्ति बन जाती है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रत्येक बालिका में अपने सपनों को साकार करने और समाज के भविष्य को बदलने की असीम क्षमता होती है।”

समारोह के दौरान एक सार्थक पैनल चर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें दूर-दराज़ के गांवों से आई टीम बालिका स्वयंसेवक शामिल रहे।

इस अवसर पर “मुस्कान – स्टोरीज ऑफ़ होप ” नामक प्रेरणादायक कहानियों के संग्रह का विमोचन भी किया गया। यह संग्रह फील्ड स्तर पर किए गए कार्यों से उपजी सफलता की कहानियों को समेटे हुए है, जो न केवल भविष्य के प्रति आशा जगाता है, बल्कि निरंतर आगे बढ़ने का साहस भी प्रदान करता है।

कार्यक्रम में संस्था के साथी विक्रम सिंह सोलंकी, अनुश्री, नितिन झा, अभिनव दुबे, आशिष, मोहम्मद महताब, प्रज्ञा पाण्डे सहित एजुकेट गर्ल्स के कार्मिक एवं टीम बालिका साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *