Wednesday, January 28Ujala LIve News
Shadow

सामूहिक वन्देमातरम गीत कार्यक्रम में पहुँचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 1500 से ज्यादा लोग हुए शामिल

सामूहिक वन्देमातरम गीत कार्यक्रम में पहुँचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 1500 से ज्यादा लोग हुए शामिल

 

रिपोर्ट पीयूष पाण्डेय

प्रयागराज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज के भारत स्काउट एंड गाइड स्कूल के प्रांगण में सामूहिक वंदे मातरम गायन कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने विभिन्न विद्यालयों के लगभग 1500 से ज्यादा बच्चे मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रख्यात गायिका एवं पद्म भूषण से सम्मानित सुश्री सोमा घोष वह उनकी टीम द्वारा वंदे मातरम गान प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि वंदे मातरम या एक गाना नहीं है बल्कि यह उन महान स्वतंत्रता सेनानियों की आत्मा का अस्तित्व है जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपने प्राण निछावर किए हैं। बंकिम चंद्र चटर्जी स्वयं प्रयागराज की धरती से संबंधित है और उनका यही पर निवास रहा है। बंकिम चंद्र चटर्जी ने न केवल वंदे मातरम् गाने को लिखा है बल्कि उन्होंने सभी हिंदुस्तानियों के दिल में अंग्रेजी शासन और हुकूमत के खिलाफ एक ऐसी ज्वाला जगाई है जिसमें जलकर अंग्रेजी हुकूमत खाक हो गई।

उन्होंने इशारों ही इशारों में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग वंदे मातरम के खिलाफ अपना प्रचार चला रहे हैं वह यह नहीं जानते कि अभी तो आधा वंदे मातरम का गाना गया जाता है जिस देश के दो टुकड़े करने में उन्हें सफलता मिली थी, लेकिन जिस दिन देश की पीढ़ी में यह तय कर लिया की वंदे मातरम को पूरा का पूरा गया जाएगा उसे दिन अखंड भारत बनने में देर नहीं होगी। अखिलेश यादव पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और शहजादे की जोड़ी ने मगध यानि पूरे बिहार में सिर्फ इतनी ही सीट जीत पाई जितना भी एक कर में बैठकर घूम सकते हो। यही हाल 2027 के चुनाव में होगा जब भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बल पर उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भगवा लहर दौड़ेगी और भगवान श्री राम के आशीर्वाद से हरे रंग के चादर वाले लोगों की पार्टी एक कार के अंदर सिमट कर रह जाएगी।
उन्होंने आगामी आने वाले विकास के नए-नए युग परियोजनाओं के विषय में बोलते हुए कहा कि जल्द ही पूरे उत्तर प्रदेश में विकास की एक और ऐसी लहर दौड़ेगी इसके आगे न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश का विकास होगा युवा न केवल रोजगार पाएंगे बल्कि युवाओं के बीच आत्मनिर्भरता भी बढ़ेगी इसके अलावा वे नए-नए योजनाओं के चलते आर्थिक और सामाजिक लाभ भी पाएंगे क्योंकि जब युवाओं का विकास होगा तभी देश का विकास होगा और भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार इसके लिए कटिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *