Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

कौशल विकास आर्थिक स्वतंत्रता की चाबी – डॉ शिखा दरबारी

कौशल विकास आर्थिक स्वतंत्रता की चाबी – डॉ शिखा दरबारी

 

फाफामऊ

सुरेविन फाउंडेशन सोसाइटी एवं इनरव्हील क्लब ऑफ़ इंडिया ( ईस्ट)इलाहाबाद द्वारा संचालित रोज़गार उन्मुख तीन वोकेशनल सेंटरों का दीक्षांत समारोह आज फाफामऊ में संपन्न हुआ। इस अवसर पर डॉ सुधा त्रिपाठी, प्रेसिडेंट ऑफ़ इनरव्हील क्लब मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं और डा० शिखा दरबारी, चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स ( रिटायर्ड ) के संरक्षण में ये समारोह सम्पन्न हुआ ।

डॉ. शिखा दरबारी जो ग्रामीण महिलाओं एवं युवाओं के उत्थान हेतु अपने अथक कार्यों के लिए जानी जाती हैं और जिन्हें हाउस ऑफ़ कॉमन्स यू के में चेंजमेकर इन स्किल डेवलपमेंट का अवार्ड भी मिला है, उन्होंने बच्चियों को संबोधित करते हुए कहा कि कौशल विकास और आर्थिक आत्मनिर्भरता ही सच्ची प्रगति की आधारशिला हैं, चाहे वह व्यक्ति के लिए हो या राष्ट्र के लिए।उन्होंने सुरेविन फाउंडेशन एवं इनरव्हील क्लब के इस सार्थक कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की और कंप्यूटर्स , ब्यूटीशियन, एवं टेलरिंग व स्टिचिंग के विद्यार्थियों को आत्मनिर्भरता की दिशा में उठाए गए इस महत्वपूर्ण कदम के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा यह केवल एक प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं अपितु यह हमारी बालिकाओं के लिए नए क्षितिज खोलने का एक मिशन है, और आज ग्रामीण आँचल के इन बच्चों को उड़ान भरते देखना और अपने सपने पूरे करते देखना हम सभी के लिए गर्व का विषय है।
डॉ सुधा त्रिपाठी ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उनसे ज़िन्दगी में ऊँची उडान भरने एवं समाज में अपनी पहचान बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर  रविकांत, डॉ अंशुका श्रीवास्तव, अंजली, आशा खरे, शिवानी साद आदि इनरव्हील क्लब से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *