रोटरी प्रयागराज संगम एवं रोटरी क्लब ऑफ औरंगाबाद मेट्रो के मध्य हुआ मैत्रीपूर्ण फ्लैग एक्सचेंज कार्यक्रम

प्रयागराज/छत्रपति संभाजीनगर.
रोटरी इंटरनेशनल के मूलमंत्र “Service Above Self” को आत्मसात करते हुए रोटरी प्रयागराज संगम एवं रोटरी क्लब ऑफ औरंगाबाद मेट्रो के मध्य एक सौहार्दपूर्ण फ्लैग एक्सचेंज कार्यक्रम का आयोजन 19 दिसंबर 2025 को छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) में किया गया।
इस अवसर पर रोटरी प्रयागराज संगम के निवर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन मन्दीप श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। रोटरी क्लब ऑफ औरंगाबाद मेट्रो द्वारा आयोजित विशेष बैठक में दोनों क्लबों के बीच आपसी फेलोशिप, अनुभवों के आदान-प्रदान एवं भविष्य में संयुक्त सेवा परियोजनाओं पर सार्थक चर्चा हुई।
कार्यक्रम की मेज़बानी डायरेक्टर यूथ सर्विस रोटेरियन हसन सिद्दीकी द्वारा की गई।
इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ औरंगाबाद मेट्रो की ओर से
अध्यक्ष रोटेरियन श्रीमती वंदना वाघचौरे,
डायरेक्टर क्लब एडमिनिस्ट्रेशन रोटेरियन चंद्रकांत चौधरी,
मानद सचिव रोटेरियन प्रविण शेंडे,
प्रेसिडेंट इलेक्ट रोटेरियन डॉ. श्रीमती सुवर्णा इंगले,
रोटेरियन श्रीमती रागिनी कांडकुरे सहित अन्य रोटेरियन सदस्य उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में विशिष्ट अतिथि रोटेरियन मन्दीप श्रीवास्तव ने कहा कि रोटरी केवल सेवा संगठन नहीं, बल्कि मानवीय मूल्यों, सहयोग और वैश्विक मित्रता का सशक्त मंच है। इस प्रकार के फ्लैग एक्सचेंज कार्यक्रम क्लबों के बीच आपसी विश्वास और सहभागिता को और अधिक मजबूत करते हैं।
वहीं, रोटरी क्लब ऑफ औरंगाबाद मेट्रो की अध्यक्ष रोटेरियन श्रीमती वंदना वाघचौरे ने कहा कि रोटरी प्रयागराज संगम के साथ यह सहभागिता भविष्य में सामाजिक सेवा के नए आयाम स्थापित करेगी।
कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ और दोनों क्लबों के बीच दीर्घकालिक सहयोग की मजबूत नींव रखी गई।
