आने वाली पीढ़ियों के लिए व देश को एसआईआर की जरूरत : महेश चंद्र श्रीवास्तव

प्रयागराज
सिविल लाइन स्थित भाजपा कार्यालय में एसआईआर समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा प्रयागराज महानगर प्रभारी महेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि एसआईआर की समय सीमा समाप्त होने वाली है ऐसे में बचे हुए दिनों में कार्यकर्ता पूरी मेहनत से अभियान में लग जाएं। 31 दिसंबर को मतदाता सूची प्रकाशित होगी 30 जनवरी तक आपत्ति होगी, 28 फरवरी को फाइनल मतदाता सूची प्रकाशित होगी। महानगर प्रभारी ने कहा कि नए वोटर बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता फार्म 6 भरवाने के लिए जुट जाएं। जो लोग 18 वर्ष की उम्र पार कर चुके हैं उन्हें गणना पत्रक नहीं भरना होगा, बल्कि इसके लिए फार्म संख्या 6 को भरा जाना है। ये फार्म बीएलओ के पास या बूथ पर मिल जाएगा। आनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है। इन कार्यों में तेजी लाने की आवश्यकता है। ये सभी कार्य बूथ स्तर पर करना होगा। आने वाली पढ़ियों के लिए व देश को एसआईआर की जरूरत है। विपक्ष तो चाहता ही है कि झूठा प्रोपोगंडा फैलाकर जनता को गुमराह किया जा सके लेकिन जनता अब विपक्ष के बहकावे में नहीं आने वाली। अध्यक्षीय उद्बोधन करते हुए भाजपा प्रयागराज महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे बूथ स्तर पर घर घर जाकर एसआईआर की समीक्षा करें और जानकारी लें कि किसी मतदाता का नाम छूटा तो नहीं है। नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए फार्म 6 भरवाना शुरू कर दें। कार्यकर्ता एक लक्ष्य लेकर चलें और उसे पूरा करें। आज तक प्रयागराज महानगर कभी किसी अभियान में पीछे नहीं रहा।
महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एसआईआर अति आवश्यक है। पिछले 75 सालों के दौरान तथाकथित सेकुलर सरकारों ने भारत विघटन देश को अस्थिर करने की साजिश रची। संकल्प के साथ हमें विकसित भारत के निर्माण के लिए जुटना होगा। भाजपा के एक एक कार्यकर्ता को इस मिशन में लगना होगा। डॉ शैलेष पांडेय, रमेश पासी, राजेंद्र मिश्र, प्रभा शंकर पांडेय, वरुण केसरवानी, आनंद श्रीवास्तव, अर्चना शुक्ला, ओमप्रकाश, पवन श्रीवास्तव, चंद्रा अहलूवालिया, विवेक मिश्रा, विजय श्रीवास्तव, संजय राजन, दीप द्विवेदी, स्मृति श्रीवास्तव, हरीश पासवान, अनिल गोस्वामी, राकेश भारती, हरीश मिश्रा, गणेश वर्मा, आदि उपस्थित रहे
