आर्या, अल्फिया, दिव्यांशी, मेहंदी प्रतियोगिता में तथा दिव्या, नंदिनी , अंकिता रंगोली में रहीं अव्वल

प्रयागराज
आर्या, अल्फिया, दिव्यांशी, मेहंदी प्रतियोगिता में तथा दिव्या, नंदिनी , अंकिता रंगोली में अव्वल रहीं। उत्तर मध्य संस्कृतिक केंद्र में चल रहे स्वदेशी मेला में गंगा जमुनी तहजीब के दर्शन हुए । मेले में खूब भीड रही लोगों ने खूब खरीदारी की। आज स्वदेशी प्रतियोगिता में मेहंदी प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें निर्णायक के रूप में शालिनी गुप्ता, रमा तिवारी, श्वेता राज रहीं। एक भारत श्रेष्ठ भारत के साथ सभी समुदाय के लोगों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । एक भारत श्रेष्ठ भारत के साथ सभी समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया। एक से बढ़कर एक रंगोली का प्रदर्शन किया गया । रंगोली में जहां गणेश जी, दिव्या कुंभ महाकुंभ, देवी ,भगवान कृष्ण के अनेक सुंदर-सुंदर रंगोलियों का प्रदर्शन किया गया। सबसे आकर्षक रंगोली मिशन सिंदूर की रही इसके साथ ही साथ मेहंदी प्रतियोगिता में भी अनेक प्रकार से हाथों में मेहंदी सजाई गई । मेहंदी तथा रंगोली इतनी उत्कृष्ट कोटि के थे कि निर्णायकों को निर्णय लेने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिव्या, नंदिनी ,अंकित तथा द्वितीय स्थान प्राची, चांदनी ,उर्वशी तृतीय स्थान भाभी, डोली ,ज्योति ने प्राप्त किया । इसी तरह से मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आर्या, अल्फिया, दिव्यांशी, द्वितीय स्थान आंचल, श्रेया, अंकित, तृतीय स्थान प्राची, अर्चिता, नंदिनी ,नंदिता ने प्राप्त किया। वही आज सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम बिहार के लोक गायको के नाम रही बिहार के सारण से गोविंद बल्लभ, छपरा से अजय कुमार, सोनपुर से मनोज कुमार सुमन, जमालपुर से संजीत कुमार ने अपने गीत सुना कर लोगों से खूब तालियां बटोरी वहीं अंत में प्रयागराज के गायक गुरमीत सिंह ने लोगों ने संध्या में चार-चाँद लगा दिया। कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्रम एवं बुके तथा माला पहनकर प्रांत मेला प्रमुख डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी ने किया। सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रांत संयोजक अखिलेश त्रिपाठी एवं मेल अध्यक्ष डॉ कृतिका अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम का संयोजन विभाग संयोजक अश्विनी द्विवेदी ने किया। सभी का धन्यवाद प्रभात त्रिपाठी ने किया।
