आर्य कन्या इंटर कॉलेज इंग्लिश मीडियम का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव धूमधाम से हुआ शुरू

प्रयागराज आर्य कन्या इंटर कॉलेज इंग्लिश मीडियम का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के पहले दिन वार्षिक क्रीड़ा दिवस धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा गुब्बारे उड़ाकर प्रबंधक पंकज जायसवाल और मुख्यातिथिगण प्रोफेसर मनमोहन कृष्ण और संयुक्त शिक्षा निदेशक अर्थ महेंद्र सिंह यादव द्वारा किया गया । छात्राओं ने मार्च पास्ट ,दौड़ कबड्डी, खो खो तथा रिले दौड़ जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लिया सभी विद्यार्थियों ने अनुशासन और खेल भावना का परिचय दिया इस अवसर पर प्रोफेशन मनमोहन कृष्ण तथा श्री महेंद्र सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए उक्त अवसर पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनमें छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत अम्बरीला डांस और वंदेमातरम की प्रस्तुति विशेष रूप से सराहनीय रहे। कॉलेज के प्रबंधक ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ मधु सिंह ने अतिथियों को धन्यवाद दिया फिर किया इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे मंच का संचालन पारुल गुप्ता एवं सोनम जायसवाल ने किया यह आयोजन छात्रों के शारीरिक मानसिक और सामाजिक विकास के लिए अत्यंत प्रेरणादायक सिद्ध हुआ
