स्वदेशी मेले में दिखी लोक संस्कृति की झलक प्रतियोगिताओं ने कलाकारों को किया उत्साहित

प्रयागराज सलाद सजावट प्रतियोगिता में समीर साहू तथा केक प्रतियोगिता में अमिता गुप्ता एवं शिखा केसरवानी प्रथम रहीं। रजनीश तिवारी के सूफी भजनों ने लोगों को खूब झुमाया,उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के शिल्पा हॉट में आयोजित स्वदेशी मेले के अनेक रंग दिखे। जहां एक तरफ गर्म कपड़ों के दुकानों पर खरीदारों की भीड लगी रही वहीं अलग-अलग क्षेत्र से आए हुए शिल्पकारों के शिल्प को लोगों ने सराहा वहीं स्वदेशी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में पाक कला प्रतियोगिता एवं सलाद प्रतियोगिता मैं खूब लोगों ने भाग लिया , इसमें सीमा श्रीवास्तव, श्वेता टंडन एवं अजय शुक्ला ने निर्णायक की भूमिका निभाई। सलाद सजावट प्रतियोगिता में समीर साहू तथा केक प्रतियोगिता में अमिता गुप्ता एवं शिखा केसरवानी प्रथम रहीं। मेला अध्यक्ष डॉ कृतिका अग्रवाल एवं मेला प्रमुख काशी प्रांत अरुण कुमार त्रिपाठी ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया। सायंकालीन सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता रघुनाथ द्विवेदी ने कलाकारों को सम्मानित किया। प्रयागराज के सूफी गायक रजनीश तिवारी ने अपने भजनों से पूरे मेले को झुमा दिया। इनके भजन कैलाश के निवासी नमो बार-बार हो, मेरी याद में तुम न आंसू बहाना , वृंदावन की गलियों में जाकर, मुझे दास बना कर आदि गीतों ने लोगों को खूब झुमाया। कार्यक्रम का संयोजन प्रभात कुमार मेला पूर्ण कालिक ने किया।
