धरना प्रदर्शन पर प्रशासन की त्वरित कार्रवाई, व्यापारियों को मिला न्याय का भरोसा

रिपोर्ट विनीत सेठी
शंकरगढ़
शंकरगढ़ में यूनियन बैंक के समीप अपनी ही जमीन पर कब्जा पाने को लेकर चल रहे व्यापारी धरना प्रदर्शन पर प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए देर रात 1:15 बजे मौके पर पहुंचकर स्थिति का समाधान किया।उप जिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम, नायब तहसीलदार राकेश यादव, राजस्व निरीक्षक अभय राज, हल्का लेखपाल विनय कुमार एवं शंकरगढ़ पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद केसरवानी ने स्पष्ट कहा“व्यापारियों की एक भी इंच जमीन भूमाफियाओं के कब्जे में नहीं रहने दी जाएगी, पूरी जमीन दिलाई जाएगी।”
प्रशासन के ठोस आश्वासन के बाद धरना शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हुआ। साथ ही व्यापारी दिलीप केसरवानी उर्फ बच्चा की समस्या को भी सुनते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए।
यह कार्रवाई प्रशासन की संवेदनशीलता और व्यापारियों के अधिकारों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
