करबला चौकी क्षेत्र में जरूरतमंदों को कंबल वितरण, अलाव की भी की गई व्यवस्था


प्रयागराज करबला चौकी के आसपास रहने वाले जरूरतमंद निवासियों को ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बिंदु, रामचंद्र, अरमान, संध्या सहित कई लोगों को कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर लाभार्थियों ने आयोजन के प्रति आभार व्यक्त किया।
यह वितरण कार्यक्रम कसारी मसारी क्षेत्र के लेखपाल सुशील शुक्ला द्वारा संपन्न कराया गया। साथ ही ठंड से बचाव के लिए मौके पर अलाव की भी व्यवस्था कराई गई, जिससे क्षेत्र के लोगों को ठंड से किसी प्रकार की समस्या न हो।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे जरूरतमंदों के लिए राहत भरा कदम बताया।
