Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

उजाला लाईव के आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जश्न ए आजादी कार्यक्रम की हुई रंगा रंग शुरुआत

सारे देश में इन दिनों देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने की खुशी में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है तीर्थराज प्रयाग राज से संचालित उजाला लाइव जोकि एक विशिष्ट और तेजी से लोकप्रिय होता हुआ यूट्यूब चैनल है आजादी के अमृत महोत्सव को विशेष ढंग से मना रहा है उजाला लाइव की ओर से स्थानीय आर्य कन्या इंटर कॉलेज की अंग्रेज़ी माध्यम की शाखा के छात्र छात्राओं के लिए जश्न ए आजादी नाम से एक सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण करके किया । इस अवसर पर आर्य कन्या इंग्लिश मीडियम कॉलेज की प्राचार्य जूही जायसवाल, मुख्य अतिथि समाजसेवी अनुराग संत, उजाला लाइव के पॉलिटिकल एडिटर आचार्य टी कांत शास्त्री, उजाला लाइव के एडिटर इन चीफ वरिष्ठ पत्रकार आलोक मालवीय आदि ने भी दीप प्रज्ज्वलन किया तथा भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की ।

इस पूरे आयोजन और जश्न ए आजादी के आगे आने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताते हुए उजाला लाइव जो कि एक बेहद लोकप्रिय यूट्यूब चैनल है के एडिटर इन चीफ आलोक मालवीय ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम से जश्न ए आजादी की कार्यक्रमों की श्रृंखला की शुरुआत हो रही है इसके बाद प्रयागराज के विभिन्न स्कूलों में इसी तरह के सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उन्होंने बताया कि लगभग 50 कार्यक्रमों को आयोजित करने की योजना है और इनमें से जिन विद्यार्थियों के प्रदर्शन बढ़िया रहेंगे और जो इन में विजेता रहेंगे उनके बीच में एक मेगा इवेंट 26 जनवरी 2023 के बाद आयोजित की जाएगी आलोक मालवीय ने बताया कि इन सभी कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल उजाला लाइव पर तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किया जाएगा अपने अध्यक्षीय संबोधन में आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने उजाला लाइव द्वारा किए जा रहे इस अभियान की सराहना की उन्होंने कहा कि आज देश में देशभक्ति राष्ट्रप्रेम और राष्ट्रवाद की भावना को बल देने के लिए इस तरह के आयोजन बहुत आवश्यक हैं और उजाला लाइव द्वारा इनका आयोजन करना और मेरा इस कार्यक्रम में थोड़ा सा सहयोग दे पाना मेरे लिए बहुत गौरव की बात है उन्होंने सभी प्रतिभागियों और उजाला लाइफ की पूरी टीम को अपनी शुभकामनाएं दी इसके बाद सांस्कृतिक और रंगारंग प्रस्तुतियों से भरपूर कार्यक्रम जश्न ए आजादी का आग़ाज़ हुआ।
जश्न ए आजादी के इस प्रोग्राम में क्या छोटे क्या बड़े सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया पूरी प्रतियोगिता को तीन हिस्सों में विभाजित किया गया था जिनमें गायन डांस सिंगिंग डांसिंग और एक्ट तीनों शामिल थे कई बच्चों ने सोलो और समूह में ग्रुप प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में 100 से ज़्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया।
निर्णायक मंडल में उजाला लाइव की ओर से सुशील कुमार तिवारी और आर्य कन्या इंटर मीडिएट कॉलेज इंग्लिश मीडियम की ओर से श्रीमती अनुपमा शामिल रहीं ।
बाद में सभी वर्ग के विजेता रहे बच्चों के नामों का ऐलान किया गया बच्चों की प्रस्तुतियां इतनी आकर्षक थी कि ऑडिटोरियम में मौजूद सैकड़ों की संख्या में बच्चों और अन्य दर्शकों द्वारा लगातार तालियां बजती रहे और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया जाता रहा जश्न ए आजादी के जोश में जहां एक और बच्चे शामिल हुए वहीं दूसरी ओर आर्य कन्या इंटर कॉलेज की शिक्षिकाएं भी पीछे नहीं रहीं कई शिक्षिकाओं ने गीत गाकर जश्न ए आजादी मनाई इनमें डॉ रंजना त्रिपाठी जो कि एक जानी-मानी संचालिका भी हैं, की प्रस्तुति को बहुत सराहना मिली ।
कार्यक्रम का सफल संचालन कॉलेज की ज़ोया अहमद ने किया।
जश्न ए आजादी कार्यक्रम की श्रंखला
का दूसरा कार्यक्रम सोमवार 8 अगस्त 2022 को आर्य कन्या इंटरमीडिएट कालेज हिन्दी मीडि यम में होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *