लायंस क्लब इलाहाबाद सिटी का अधिष्ठापन समारोह संपन्न 
लायंस क्लब इलाहाबाद सिटी का 35 वाॅ अधिष्ठापन समारोह 7 अगस्त 2022 को के जी एफ हाल ,के पी कम्युनिटी में संपन्न हुआ l कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना एवं दीप प्रज्वलन मंडलाध्यक्ष सी०ए० ला०सौरभकांत, पीआईडी डॉक्टर जगदीश गुलाटी ,अध्यक्ष मीना मध्यान,अजय मेहरोत्रा,कल्पना अग्रवाल,हिमांशु गुप्ता, इंदर मध्यान्ह,लालू मित्तल व अन्य सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से किया गयाl गणेश वंदना नित्या तिवारी द्वारा प्रस्तुत किया गया l अधिष्ठापन समारोह के अवसर डॉ०जगदीश गुलाटी द्वारा नए सदस्यों को शपथ ग्रहण करायी गई lमुख्य अतिथि सौरभ कांत मंडलाध्यक्ष रहे l क्लब द्वारा देश की आजादी के 75 वें वर्ष पर अमृत महोत्सव कार्य क्रम पर हर घर तिरंगा के अंतर्गत सभी घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का संकल्प लिया गया एवं देशभक्ति से प्रेरित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया l
कार्यक्रम का संचालन रीता वीर एवं अनिता अग्रवाल द्वारा किया गयl ,धन्यवाद ज्ञापन कल्पना अग्रवाल के द्वारा सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करके किया l कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष संजय जैन,राजेन्द्र गुप्ता,संजीव लोगानी,प्रदीप बीर ,अजय अवस्थी, कमलेश यादव , अनूप सिंह, राजीव सेठ,पंकज रस्तोगी ,मुकेश अग्रवाल,पीयूष जायसवाल,विनोद गुप्ता,रमेश श्रीवास्तव,पीयूष अग्रवाल,सविता सिंह,श्वेता मित्तल,विभा यादव,निर्मल अग्रवाल,रामकिशोर अग्रवाल,वर्षा जैन आदि सदस्य उपस्थित रहे क्लब के मीडिया प्रभारी लालू मित्तल ने यह जानकारी दी।
