रोटरी इलाहाबाद ईस्ट ने मां गायत्री ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में मेगा वृक्षारोपण अभियान चलाया


चेयरमैन रोटेरियन अमर सिंह एवं चेयरमैन रोटेरियन देवेश जायसवाल की निगरानी में रोटरी इलाहाबाद ईस्ट ने आज मां गायत्री ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, मवैय्या, नैनी, प्रयागराज में मेगा वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया । रोटेरियन अनूप श्रीवास्तव ने पूरे कार्यक्रम का निर्देशन व मार्गदर्शन किया। रोटरी क्लब इलाहाबाद पूर्व के सम्मानित सदस्यों द्वारा 100 से अधिक औषधीय एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रोटरी इलाहाबाद ईस्ट के अध्यक्ष रोटेरियन सुनील द्विवेदीजी के संक्षिप्त संदेश से हुई । उन्होंने कहा कि रोटरी इलाहाबाद ईस्ट मानवता की सेवा के लिए जाना जाता है। उन्होंने दोहराया कि पर्यावरण को बचाना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है और इस प्रकार पेड़ों को बचाने की तत्काल आवश्यकता पर प्रकाश डाला । उन्होंने सभी से अधिक से अधिक पौधे लगाने की भी अपील की। सचिव रोटेरियन शशांक जायसवाल ने प्रसिद्ध पर्यावरणविद् डेविड एटनबरो के हवाले से पेड़ लगाने के महत्व का आग्रह किया। रोटेरियन कन्हैया जी अग्रवाल, रोटेरियन संदीप मुखर्जी, रोटेरियन अजय दत्ता, रोटेरियन प्रतीक चटर्जी, रोटेरियन अमित गुप्ता और क्लब के अन्य गणमान्य सदस्यों ने अपनी सौम्य उपस्थिति के साथ इस अवसर की शोभा बढ़ाई।
