Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

मण्डलायुक्त एवं एडीजी जोन की अध्यक्षता में विभिन्न धर्मों के धर्म गुरूओं के साथ बैठक सम्पन्न

मण्डलायुक्त एवं एडीजी जोन की अध्यक्षता में विभिन्न धर्मों के धर्म गुरूओं के साथ बैठक सम्पन्न

विभिन्न धर्मों के धर्म गुरूओं ने आपसी भाई-चारा एवं प्रेम सौहार्द बनाये रखने में सहयोग प्रदान करने का दिया आश्वासन, व्यक्त किए अपने विचार एवं सुझाव

मण्डलायुक्त ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम में लोगो से बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए कहा

मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत एवं एडीजी जोन श्री प्रेम प्रकाश की अध्यक्षता में शनिवार को गांधी सभागार में मोहर्रम, कावंड़ यात्रा एवं सावन मास के दृष्टिगत आपसी भाई-चारा एवं प्रेम सौहार्द को बनाये रखने के लिए विभिन्न धर्मों के धर्म गुरूओं के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित सभी धर्मों के धर्म गुरूओं से आपसी भाई-चारा एवं प्रेम सौहार्द को बनाये रखने के सम्बंध में उनके सुझाव भी मांगे गये, जिसके क्रम में उपस्थित धर्म गुरूओं के द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए। बैठक में सभी धर्म गुरूओं के द्वारा आपसी भाई-चारा एवं प्रेम सौहार्द को बनाये रखने में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। सभी ने कहा कि गंगा-जमुनी तहजीब हमेशा से कायम रही है और आगे भी कायम रहेगी।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने सभी धर्मों के धर्म गुरूओं से आपसी भाईचारा एवं प्रेम सौहार्द बनाये रखने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि गंगा-जमुनी तहजीब को बनाये रखना हम सब का दायित्व है। सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। कानून व्यवस्था को बनाये रखना सभी की जिम्मेदारी है। मण्डलायुक्त ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दे। उन्होंने कहा कि किसी की स्वतंत्रता वहीं तक होती है, जहां तक उससे किसी दूसरे की स्वतंत्रता बाधित न हो। किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए, सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। सभी धर्मों का एक ही उद्देश्य है लोकहित एवं लोक कल्याण। बैठक में धर्म गुरूओं के द्वारा मार्गों, विद्युत तारों, साफ-सफाई के बारे में अपनी बात रखने पर मण्डलायुक्त ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थायेें सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम में लोगो से बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए कहा है।
इस अवसर पर एडीजी जोन श्री प्रेम प्रकाश ने कहा कि सभी त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो रहे है। उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारा एवं प्रेम सौहार्द को बनाये रखना हम सब की जिम्मेदारी है। अफवाहों से हमेशा सावधान रहने की जरूरत है, सभी लोगो को सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। छोटी-छोटी बातों पर ध्यान न देते हुए आपसी प्रेम सौहार्द एवं भाई-चारा बनाये रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कोई नई परम्परा की शुरूआत न की जाये। कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाये कि जुलूसों में कोई असामाजिक तत्व न शामिल होने पाये, ऐसे लोगो पर निगरानी रखी जाये।
इस अवसर पर आईजी श्री राकेश सिंह, जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पाण्डेय ने भी सभी लोगो से आपसी भाईचारा, प्रेम सौहार्द को बनाये रखने में सहयोग प्रदान करने को कहा। इस अवसर पर मण्डलायुक्त, एडीजी जोन, आईजी, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत बैठक में आये हुए सभी धर्म गुरूओं को तिरंगा झण्डा प्रदान किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त, एस0पी0 सिटी श्री दिनेश सिंह, एस0पी0 गंगापार एवं यमुनापार सहित अपर जिलाधिकारीगणों अलावा विभिन्न धर्मों के धर्म गुरू उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *