अखिल भारतीय प्रयाग उत्सव का कार्यक्रम में अनहिता चड्ढा के नृत्य ने किया सभी को मन्त्र मुग्ध

प्रयागराज।
आर्यकन्या इंटर कॉलेज, प्रयागराज में आयोजित अखिल भारतीय प्रयाग उत्सव का कार्यक्रम अत्यंत भव्यता एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रहीं अनहिता चड्ढा, जिन्होंने “शुभं करोति आरोग्यम” स्तुति पर भावपूर्ण एवं सजीव नृत्य प्रस्तुति दी। उनकी सशक्त भाव-भंगिमाओं, लयबद्ध मुद्राओं एवं आध्यात्मिक अभिव्यक्ति ने पूरे विद्यालय सभागार को तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान कर दिया। नृत्य की समाप्ति पर सभागार देर तक करतल ध्वनि से गूँजता रहा।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार, अभिभावकगण एवं गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आयोजन ने भारतीय संस्कृति, कला एवं प्रतिभा को सशक्त मंच प्रदान किया।
