Wednesday, December 31Ujala LIve News
Shadow

माघ मेला क्षेत्र का उप मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण, संगमतट पर की पूजा-अर्चना

Ujala Live

माघ मेला क्षेत्र का उप मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण, संगमतट पर की पूजा-अर्चना

 

सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात, पेयजल, चिकित्सा एवं प्रकाश की रहे समुचित व्यवस्था-श्री केशव प्रसाद मौर्य

प्रयागराज

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने माघ मेला-2026 के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री ने मेला क्षेत्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात, पेयजल, चिकित्सा एवं प्रकाश व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो तथा सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध एवं सुचारु रूप से संचालित हों। कहा कि माघ मेला केवल आस्था का आयोजन नहीं, बल्कि भारत की सनातन परम्परा, सामाजिक अनुशासन और प्रशासनिक दक्षता का सजीव उदाहरण है। इस दौरान उन्होंने पावन संगमतट पर पूजा-अर्चना की।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित, स्वच्छ और सुव्यवस्थित वातावरण उपलब्ध कराना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। पुलिस व प्रशासन एवं अन्य सभी विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि माघ मेला का आयोजन ऐसा आयोजन बने, जिसमें आस्था, सुरक्षा, स्वच्छता, नवाचार और संवेदनशील प्रशासन का संतुलित और प्रभावी स्वरूप दिखायी दे। प्रमुख स्नान पर्वाे पर सभी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाय और श्रद्धालुओं की सुरक्षा, भीड़ प्रबन्धन, ट्रैफिक मैनेजमेण्ट के लिए ठोस व प्रभावी उपाय किये जांय। उन्होंने मेले के दौरान स्वच्छता एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिये जाने के लिए कहा। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी मिशन मोड मे काम करते हुए सभी तैयारियां सयम से सुनिश्चित करें। उन्होंने स्नान घाट व्यवस्थित रखे जाने एवं निर्धारित व चिन्हित स्थानो पर अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा। कहा कि माघ मेले में आने वाले श्रद्धालु यहां अच्छी तरह से स्नान करें एवं एक अलौकिक अनुभव लेकर अपने घर वापस जाये।

इस अवसर पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष गंगापार  निर्मला पासवान, यमुनापार अध्यक्ष राजेश शुक्ला, अवधेश गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें