पूर्व मेयर स्व.श्यामाचरण गुप्ता चौराहे का हुआ नामकरण एवं लोकार्पण

प्रयागराज नगर निगम के पूर्व महापौर व पूर्व सांसद स्वर्गीय श्यामाचरण गुप्ता के नाम पर श्याम ग्रुप कार्यालय के पास स्थित चौराहा का नामकरण व लोकार्पण एक भव्य कार्यक्रम में नगर निगम के महापौर उमेशचन्द्र गणेश केशरवानी के कर कमलों द्वारा किया गया.
उद्घाटन करते हुए महापौर गणेश केशरवानी ने कहा कि स्वर्गीय श्यामाचरण गुप्ता का सपना प्रयागराज के गौरव के आधार पर प्राचीन संस्कृति से जोड़ते हुए आधुनिक बनाना था और आज नगर निगम द्वारा प्रयागराज को गौरवशाली बनाने का काम हो रहा है, यह सब उनकी प्रेरणा से ही हो रहा है,
कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण और शाल भेंट करके श्यामाचरण गुप्ता की धर्मपत्नी जमुनोत्री गुप्ता व श्याम ग्रुप के विदुप अग्रहरि ने किया,
इस अवसर पर उपस्थित व्यापारी नेता विजय गुप्ता ने बताया कि लोकार्पण समारोह। में पूर्व सांसद डाक्टर रीता बहुगुणा जोशी, केशरी देवी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष अमेठी राजेश अग्रहरि,डॉ के.पी श्रीवास्तवजी एम एल सी संजय गुप्ता पूर्व विधायक उदयभान करवरिया पूर्व विधायक नीरज त्रिपाठी पूर्व महाधिवक्ता विकास गुप्ता विधायक सुधीर हलवासिया प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन संजय गुप्ता जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता काशी प्रांत उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता आर्य इंटर कॉलेज प्रबंधन पूर्व विधायक कलेक्टर पांडे सभी ने कहा कि प्रयागराज में विकास के साथ युवाओं के रोजगार के लिए किए गये कार्यों की सराहना करते हुए श्रद्धाँजलि अर्पित की. कार्यक्रम
का संचालन विश्वनाथ प्रताप सिंह ने किया.
इस लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित विभव अग्रहरि दीपिका अग्रहरि प्रमिल केसरवानी दिग्विजय अग्रहरि सतीश चंद केसरवानी राकेश सिंह अन्नू भैया शिव कुमार वैश्य शारदा अग्रहरि कुल भास्कर अग्रहरि लल्लू लाल कुशवाहा शिव सेवक सिंह आनन्द घिडियल्स भोला तिवारी नेम यादव नीरज गुप्ता किरण जायसवाल गुलाब चमार अश्वनी जैन गिरी बाबा संजय सिंह डॉ बी के सिंह रईस चंद शुक्ला प्रवीण मालवीय सुनील अग्रहरि प्रमोद गुप्ता धर्मेंद्र अग्रहरि संजय अग्रहरि आदि ने श्रद्धाँजलि अर्पित की.
