सेंट जोसेफ कॉलेज, प्रयागराज ने वर्ष 2026 की शुरुआत इंटरएक्टिव सेमिनार के साथ हुई

प्रयागराज
निरंतर परिवर्तन से संचालित दुनिया यह अपेक्षा करती है कि शिक्षक एवं मार्गदर्शक स्वयं को नवीनतम कौशलों से लगातार सुसज्जित करते रहें। इसी उद्देश्य से सेंट जोसेफ कॉलेज, प्रयागराज ने वर्ष 2026 की शुरुआत “योग्यता-आधारित शिक्षण एवं प्रश्नपत्र निर्माण” विषय पर आयोजित एक इंटरएक्टिव सेमिनार के साथ की।
3 जनवरी को सेंट जोसेफ कॉलेज एवं सेंट जोसेफ गर्ल्स विंग के समस्त स्टाफ ने होगन हॉल में एकत्र होकर इस कार्यक्रम में भाग लिया, जो हेडवर्ड पब्लिशिंग कंपनी, एबीपी एजुकेशन और हैचेट लर्निंग के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया गया था। विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती एल. टेरी ने प्रकाशक वक्तव्य अतिथि सुश्री रुचि सेंगर का परिचय कराया जो कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली शिक्षाविद हैं और जिनके पास राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 25 वर्षों से अधिक का विविध अनुभव भी है।इस सेमिनार का उद्देश्य है कि
देशभर में पाठ्यक्रम के लिए समानता, मानकीकरण और अधिगम परिणाम इन प्रमुख मापदंडों का अनुपालन करना हैं। शिक्षकों को यह सुनिश्चित करने हेतु इन दिशानिर्देशों का पालन करना आवश्यक है कि शिक्षार्थियों में अपेक्षित दक्षताएँ विकसित हो सकें। इसी अनुसार, प्रश्नपत्रों का निर्माण इस प्रकार किया जाना चाहिए कि वे ब्लूम की टैक्सोनॉमी के अनुसार पहले से विकसित कौशलों का परीक्षण कर सकें।
सूचनाओं का मौलिक अंतर्दृष्टियों के साथ संयोजन ही वास्तविक अधिगम का आधार है—यही वह मुख्य सीख है, जिसे प्रत्येक शिक्षक प्रभावी बनाने के लिए अपनाया जा सकता है। सेमिनार के अंत में विद्यालय के शिक्षक श्री प्रतीक हेमरजानी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर वाल्टर डिसिल्वा ने आए हुए सभी अतिथियों को स्नेहपूर्वक उपहार देते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
