44 दिवसीय मां अन्नपूर्णा भोजन प्रसादम का हुआ भव्य शुभारम्भ

प्रयागराज. माघमेला.
धर्म और आस्था के प्रतीक प्रयागराज में आयोजित माघ मेले के संगम नोज में 44 दिवसीय मां अन्नपूर्णा भोजन प्रसादम का शुभारम्भ पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के साथ हो गया. यह आयोजन माघ पर्यंत चलता रहेगा.प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त आकर यहां निशुल्क भोजन प्रसाद प्राप्त कर रहे है ,मां तरकुलहा देवी सेवा संस्थान के द्वारा श्रद्धालुओं को निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा और दवाई का भी वितरण किया जा रहा है ,संस्था के अध्यक्ष पूर्व आईजी लालजी शुक्ला और महामंत्री अर्चना उपाध्याय ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रतिदिन तीन हजार से अधिक श्रद्धालु आकर चिकित्सा सेवा का लाभ और भोजन प्राप्त कर रहे है.
